Saturday, 11 April 2020

रामायण के दो पात्र *नल और नील* - Ramayan Ka Aaj ka Gyan

👉रामायण के दो पात्र *नल और नील* से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें अपने गुणों का बखान स्वयं ही नहीं करना चाहिए। उससे आप की कद्र कम हो जाती है
*जरूरत पड़ने पर जिसे जरूरत होगी चाहे वह भगवान ही क्यों ना हो वह खुद ढूंढते हुए आप से मदद मांगने आएंगे।*  
अतः अपनी आंखें और कान सदा खुला रखें किंतु मुंह से अपनी प्रशंसा या बड़बोलापन कभी ना करें
🙋🏻‍♂️ जय श्री राम
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏