Saturday, 25 April 2020

इस सवाल का जवाब दीजिए! Lockdown Quarantine Questions

इस सवाल का जवाब दीजिए! 
✍🏻 एक जमाई ने अपने ससुर को फ़ोन करके कहा कि महीने की 1 से 31 तारीख के दौरान मै किसी भी तारीख को आपके यहाँ आऊंगा, लेकिन जिस तारीख को आऊंगा, उस तारीख को उतना ग्राम Gold मुझे देना पड़ेगा!
ससुरजी ने दूसरे ही दिन सोनार को 1 से लेकर 31 ग्राम की गिन्नी बनाने कह दिया, लेकिन सोनार भी इतना  गणित का पक्का कि उसने सिर्फ 5 ही गिन्नियां अलग-अलग ग्राम की बनाकर ससुर को दी और कहा कि आपके जमाई किसी भी तारीख को आएंगे तो इनसे काम हो जाएगा, आप बताइए वो 5 गिन्नियां कौन-कौन से ग्राम की बनाकर दी होंगी..!!