Saturday, 25 April 2020

Indore mein Rakhe Gaye Aham Mudde - Informational Message

*इंदौर में केंद्रीय दल के साथ बैठक में जनप्रतिनिधियों ने रखे अहम मुद्दे*

1.आम जनता तक फल एवं सब्जी पहुंचाने की योजना तैयार हो।एक माह से किसान और शहरी दोनों परेशान है। 

2. प्रत्येक गरीब परिवार तक सूखा राशन मिलना सुनिश्चित हो। 

3.कोरोना की जांच अधिक संख्या में हो एवं जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द प्राप्त हो।अभी 1300 सैम्पल पेंडिंग।

4. कोरोना मरीज एवं उनके परिजनों को सामाजिक घृणा के चलते होने वाली असुविधा से निजात मिले।

5. दवाइयां, दूध, किराना सामान पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो अन्य राज्यों से आने वाली सामग्री  बाधा रहित सुलभता से पहुंचे। 

6. निजी अस्पतालों द्वारा अत्यधिक राशि वसूलने पर दंडात्मक गाइडलाइन निर्धारित हो।