Sunday, 19 April 2020

अभी इंदौर की स्थिति को देखते हुए - Self Assesment for Corona

अभी इंदौर की स्थिति को देखते हुए  कोरोना आपके कितना नज़दीक है उसका आकलन :-

 1) अगर आपके घर पेपर आ रहा है । 2 पॉइंट्स
2) अगर आप सब्जी लेने बाहर जा रहे है ।   3 पॉइंट्स
3) आप आपकी society /colony में रोजाना लोगो से कुछ देर के लिये मिल रहे है। 1 पॉइंट 
4) आपके घर दूध वाला आ रहा   है। 1 पॉइन्ट
5) आप अपने बिज़नेस/काम कर लिये बाहर जा रहे है।
3 पॉइंटस
6) आप किराना आदि सामान बाहर से मंगा रहे है।  2 पॉइंट्स
7) आप किसी भी प्रकार का लेनदेन नोट के माध्यम से कर रहे है।  1 पॉइन्ट

अगर आपका टोटल स्कोर 4 पॉइंट्स या उसके ऊपर है तो आपके कोरोना के संक्रमण की चपेट में आने की प्रबल संभावना है। प्रशासन के नियमों का पालन करे। घर मे रहे सुरक्षित रहे। याद रखे ' जान है तो जहान है।'    🙏