Friday, 24 April 2020

आप सभी बधाई के पात्र - Lockdown One Month Anniversary, Stay Strong

💐💐💐🙏💐💐💐

आप सभी बधाई के पात्र हैं, 
आप सभी ने, हमने 23.04.2020 को एक महीना पूरा जी लिया है # 

# बिना काम वाली बाई के,
# बिना JUNK FOOD के,
# बिना SHOPPING किये हुये,
# बिना किसी RESTAURANT मैं बाहर खाना खाये हुये,
# बिना किसी सिनेमा हाल गये हुये,
# बिना किसी शादी, ब्याह, पार्टी मैं गये हुये,
# बिना किसी Beauty पार्लर अथवा सैलून गये हुये,
# बिना गोलगप्पे, पापड़ी, छोले भटूरे, टिक्की, पाव भाजी, मिठाई बाहर खाये हुये,

💐💐💐💐🙏💐💐💐💐

ज़िन्दगी वाकई बहुत खूबसूरत है,
चल रही हैं, दौड़ रही हैं, बिना किसी बाहरी सहारे से,

आप और हम, सभी तरक्की पर हैं, 
और अब प्रभु कृपा से आज दूसरा महीना शुरू हो गया ।

अनन्त शुभ कामनायें,
विजयी भवः
     🙏🌹🌞🌹🙂