Saturday, 25 April 2020

धार्मिक नेताओ ने पीएम से कहा - Funny Fictional Message

धार्मिक नेताओ ने पीएम से कहा कि लॉकडाउन के दौरान शराब के बिना रहना सीख लिया है, शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगा देना चाहिए।

थोङी देर बार शराबी नेताओ ने पीएम से कहा कि लोगो ने मस्जिद, गुरुद्वारे, चर्च और मंदिरों के बिना भी रहना सीख लिया है, इसलिए मस्जिद, गुरुद्वारे, चर्च और मंदिरों पर भी प्रतिबंध लगा देना चाहिए।
 
धार्मिक नेताओ ने कहा हम तो मजाक कर रहे थे 

शराबियों ने कहा- लेकिन हम मजाक नहीं कर रहे🥂😂