🤔 😳
*कोई बालकनी में खड़ा है*
*कोई TV वाले कमरे में पड़ा है*
*कोई अपने मोबाइल में व्यस्त है*
*थोड़ी थोड़ी देर में हर कोई अपनी जगह बदल रहा है*
*लेकिन*
*एक शख़्स है जिसकी जगह नहीं बदलती है*
*वो रसोई से बार बार आवाज दे रही है..क्या बनाना है,*
*क्या खाओगे, मीठा या तीखा*
*शायद आज उनकी वजह से ही Lockdown सफल हो रहा है*
*सभी महिलाओं को समर्पित एवं दिल से आभार*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏