Saturday, 25 April 2020

आज सुबह की पॉजिटिव रिपोर्ट - Har Positive Report Buri Nahin Hai.. Funny Message

आज सुबह की पॉजिटिव रिपोर्ट ने मुझे दो घंटे तक दांव पर लगाकर रखा ,...

सुबह आठ बजे मेरे पड़ोसी ने मेरी बाइक की चाबी मांगी कहा "मुझे लैब से एक रिपोर्ट लानी है".. 
मैंने कहा "ठीक है भाई ले जा" ..
थोड़ी देर बाद पड़ोसी रिपोर्ट ले कर वापिस आया, मुझे चाबी दी और मुझे गले लगाया और "बहुत बहुत धन्यवाद" कह कर अपने घर चला गया..
जैसे ही वह अपने घर गया, गेट पर ही खड़े हो कर ऊपर वाली मंजिल में काम कर रही अपनी पत्नी से कहने लगा, "भाग्यवान रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है" .. 
जब वह बात मेरे कान में पड़ी तो मैं गिरते गिरते बचा । घबरा कर मेने अपने हाथ सैनिटाइज़र से साफ़ किये, फिर बाइक को दो बार सर्फ से धोया, फिर याद आया मुझे उसने गले भी लगया था, मैंने मन मे सोचा मारा गया तू तो डॉक्टर, तुझे भी अब क्रोना होगा, में डेटोल साबुन से रगड़ रगड़ कर नहाया ओर बाथरूम में ही दुखी हो कर एक कोने में बैठ गया ।
थोड़ी देर बाद मेने पॉकेट से फोन निकाला ओर पड़ोसी को फोन करके बोला "भाई अगर आपकी रिपोर्ट पॉजिटिव थी तो कम से कम मुझे तो बख्श देते...?
"मैं बेचारा गरीब तो बच जाता" पड़ोसी जोर जोर से हंसने लगा, ओर कहने लगा " वो रिपोर्ट..?"
वो रिपोर्ट तो आपकी भाबी की प्रेग्नेंसी की रिपोर्ट थी "जो पोजटिव आयी है ... 
ये सुन कर मेरी जान में जान आयी , ओर में भी दिल पर हाथ रख कर हँसने लगा.. 
😊😂😂😂😂😂