Tuesday, 28 April 2020

एक रजनीगंधा खा कर पीक थुकने वाले व्यक्ति को पुलिस पकड़कर ले गई - Joke Time

एक रजनीगंधा खा कर पीक थुकने  वाले व्यक्ति को पुलिस पकड़कर ले गई,
400, 500 लोगों की भीड़ भी उसके 
पीछे - पीछे थाने चली गई।
इतनी भीड़ देखकर पुलिस ने उसको कोई बड़ा प्रभावशाली व्यक्ति समझकर तुरन्त छोड़ दिया और माफ़ी भी माँग ली गलती के लिए।

उसने बाहर निकलकर सबको सहयोग करने के लिये, धन्यवाद दिया।

भीड़ बोली! भाड़ में गया तेरा धन्यवाद ।
तूँ तो ये बता कि लाया कहाँ से ?
ओर हमे भी दिला कर ला
😆😆😜😜😜😜🤪🤪