मैं अभी लेटे लेटे सोच रहा था कि
जब lockdown शुरू हुआ था तो सरकार ने कहा था कि कोई भी जरूरी वस्तुओं के दाम बढ़ायेगा तो कार्रवाई होगी और जेल में डाला जाएगा ।।
अब सरकार ने शराब के रेटों में भयंकर बढ़ोतरी की है ।।
इसे जरूरी सामान में माना जाये या गैर जरूरी ?
.
.
.
.
.
जरूरी है तो बढ़ाया क्यों??😩
और गैर जरूरी है तो लॉक डाउन में खोलने की आवश्यकता क्या है?😭
Just Pooooching 😔😔
शायद कोई ज्ञानी जवाब दे।