*वो सब गांव क्यों भाग रहे है |*
क्योंकि
उन्हें भरोसा है कि *गांव भूखा नहीं मरने देगा।*
गांव में बेरोजगारी है, बेकारी है लेकिन *भुखमरी नहीं है।*
लाख विपन्नताओं के बाद भी
गांव में शायद ही कोई *भूख से मरता हो।*
यहां गांव में कोई एन जी ओ रॉशन बांटने नहीं आ रहा।
*गांव अपने बूते पर जिन्दा है।* लेकिन
शहर ज्यादा दिन अपने बूते पर *जिन्दा नहीं रह सकते।*
क्योंकि न तो वो *अनाज पैदा* करते हैं, न *पानी पैदा* करते हैं।
और
*शहर जो पैदा करते हैं उसे खा नहीं सकते।*
इसीलिए
*सभ्यता की इक्कीसवीं सदी में भी*
*गांव शहरों से श्रेष्ठ हैं।*