Monday, 4 May 2020

धन्य है रामायण और धन्य हैं समस्त महान कलाकार - Open Letter to Actors of Ramayan with Love

*धन्य है रामायण और धन्य हैं समस्त महान कलाकार ,जिन्होंने रामायण को साक्षात हमारी आंखों के सामने ला दिया।*
ऐसा लगा जैसे हम सब त्रेता युग में पहुंच गए हैं। हर पल, हर क्षण अलौकिक देवीय आभास ।
अंदर से भावनाएं फूट फूट पड़ रही थीं।
आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे ।
पूरा परिवार रो रहा था ।
हम भी फूट-फूट कर रो रहे थे ।
ऐसा लग रहा था कि हमारे आसपास की लीला है ।
हम इसके हिस्से हैं ।
हमारे जीवन में जैसे यह सब कुछ घटित हो रहा था।
हमारी आंखों के समक्ष ही घटित हो रहा है ।
अद्भुत ! अद्भुत ! अद्भुत !
अलौकिक !
अविश्वसनीय आभास!
भावनाओं की चरम पराकाष्ठा ।
अभिनय का चरम बिंदु ।
लगता है परम पूज्य रामानंद सागर जी और श्री रविंद्र जैन जी को ईश्वर ने राम गाथा गाने के लिए संसार में भेजा और उन्होंने अपने नाम को धन्य कर दिया ।
महर्षि बाल्मीकि, उनके पश्चात तुलसीदास जी और अब रामानंद सागर जी भी अमर हो गए ,जिन्होंने रामायण को अजर अमर कर दिया।
साधुवाद।
स्मरण नहीं हो रहा है कि कभी भावनात्मक रूप से इतना रोए हों । इतने आंसू बहे हों।
मेरे राम !
आदरणीय अरुण गोविल जी ।
आपने आभास ही नहीं होने दिया कि हम परदे पर श्री राम जी को देख रहे हैं। हमें तो यही लग रहा है जैसे राम साक्षात हैं। श्री राम जी को ही अनुभूत कर रहे हैं।
सीता माता को जीवंत करने वाली दीपिका जी । लक्ष्मण जी सुनील लहरी जी । आदरणीय दारा सिंह जी मेरे इष्ट देव हनुमानजी को साक्षात करने वाले। संजय जोग जी ।
और बहुत ही सुकुमार ह्रदय में अंतरतम तक उतर जाने वाले लव और कुश।
श्री स्वप्निल जोशी जी कुश। और मयूरेश जी लव।
धन्य हैं आप सब । धन्य है आपका अभिनय।
ईश्वर आपको शतायु करें । आपको सदैव स्वस्थ रखें और आप ऐसे ही सनातन धर्म और राष्ट्र जागरण में अपनी ऊर्जा लगाते रहें।
लव कुश के पात्रों पर बहुत लाड़ प्यार आया। कल का एपिसोड एक महान रहा ऐसा प्रतीत हो रहा था के ये एपीसोड खत्म न हो। ये दो बालकों ने अभनिय किया,सब पात्रों को पीछे छोड़ दिया,रामायण का सबसे अच्छा एपिसोड कल का था,रुला कर रख दिया। दिल को छू गया,कभी ना भूलने वाला, थोड़ी देर को तो भूल गए हम किस महामारी से गुजर रहे है।
माता सीता हनुमान जी लक्ष्मण जी सभी अद्भुत। अति सुंदर कोई भी शब्द नही मुख से बोलने के लिए।
हृदय तक हिला कर रख दिया।
ये मार्मिक पल आजीवन याद रहेंगे।
*रामायण की अमर कथाएं हमेशा हर भारतीय के दिल में अमर रहेंगे।*
धन्य हो रामानंद सागर जी🚩
कोटि कोटि प्रणाम।🙏🏻
कोटि-कोटि साधुवाद दूरदर्शन।
कोटि-कोटि आभार माननीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री महोदय भारत सरकार।
आज अंतिम दिन था, उत्तर रामायण के दूरदर्शन पर प्रसारित होने का।🙏
😔😓😭