Sunday, 17 May 2020

जो मीडिया आज चिल्ला चिल्ला कर कह रहा है कि..

*जो मीडिया आज चिल्ला चिल्ला कर कह रहा है कि विदेशी कंपनियों के सामान का बहिष्कार करो देसी अपनाओ  उन चैनल वालो से कहना चाहते है की पहले विदेशी कंपनियो का  विज्ञापन  बन्द करें ।आप तो कमाई के चक्कर मे विदेशी कम्पनियों का प्रचार कर रहे हैं और आम पब्लिक को मना किया जा रहा है।अगर चैनलों ने विज्ञापन देना बंद कर दिया तो अपने आप विदेशी सामान का बहिष्कार हो जाएगा ।*
                 *" न दिखेगा न बिकेगा"*
स्वस्थ रहो व्यस्त रहो मस्त रहो👍🏼