Friday, 8 May 2020

Sarkar vs Middle Class - मध्यम वर्ग पे कितना बोझ है

*सरकार द्वारा अपनी, कमाई के सब साधन खोल दिया है,* 
1. दारू चालू,
2. गुटका चालू,
3. पेट्रोल पंप चालू (पूरी रेट पर)
4. RBI and  bank  ब्याज चालू,
5.ऑनलाइन मार्केट चालू,
6. डीडी नेशनल चालू,
7. सभी विभाग के टैक्स चालू (भूमि कर, लाइसेंस फीस)
8. लाईट बिल चालू,

*गरीब के लिए सब फ्री जो कभी टैक्स नहीं देता*
1. कारोना टेस्ट फ्री
2. राशन फ्री
3. दाल फ्री
4. मनरेगा चालू (नई दर के साथ)
5. गैस फ्री
6. बिना काम के मजदूरी चालू

*माध्यम वर्ग सभी जगह दबता चल क्यों की तू पैदा ही ऐसे देश में हुआ है*
1. सरकार को बिल का भुगतान कर
2. बच्चो की स्कूल फीस भर
3. सभी लाइसेंस फीस भर
4. दुकान, उद्योग पर कर्मचारी को बिना काम तंखा दे.
5. बिना दुकान खोले, किराया, लाईट बिल दे.
6. बैंक को पूरा ब्याज दे नहीं दिया तो अतिरिक्त भार झेल.
7. सरकार को दान दे.
8. आसपास के जरूरत मन्द को भोजन समान दे.
9. तेरी बचत पर ब्याज कम कर दिया है.
10. धंधा करना है तो सरकार के नियम की पालना का खर्चा कर.