अभी बाहर जाने के लिए जैसे ही मैंने बाइक स्टार्ट की ,तभी आकाशवाणी हुई ।।
*सावधान*
हे आर्यपुत्र !!
तुमने जिस दिशा की और प्रस्थान करने का विचार किया है , उस मार्ग की कुछ दूरी पर ही अनेकों सजग प्रहरी अस्त्र-शस्त्र से सुसज्जित खड़े हैं।
कृपया अपनी व्याकुलता का परित्याग कर इस विकट परिस्थिति में संयम का परिचय दो |
अपनी कुटिया में ही विश्राम करो ।।।
😆