Friday, 3 April 2020

Navratri Mein Palan Kar Raha Sara Sansar - Jai Mata Di..

*आदरणीय* *सभी* *साथीगण*  *सादर* *अभिनंदन* :-🙏 
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
कलियुग की यह पहली नवरात्रि होगी जिसमें पूरा भारत पूर्ण रूपेण सात्विकता , पवित्रता का पालन कर रहा हैं ।
 १) मांसाहार बंद 
२) शराब बंद 
३)बाहर का खाना बंद 
४) पूरा परिवार एक साथ बैठकर सत्संग भजन पाठ कर रहा
 ५) अपवित्रता  भी  बंद जो नहाने में भी आनाकानी करते थे वो अब बार बार हाथ पैर धो रहे हैं l
६) नवरात्रि में  चंदा इकट्ठा कर धरम के नाम पर खाने वाले बंद l
७) जीव हिंसा बंद l
८) रोटी वाली बाई बंद घर की नारी अपने हाथो से भोजन बना रही हैं । 
🌹यह नवरात्रि परम सिद्घ होगी क्योंकि यह सब नियम आप से खुद प्रकृति रखवा रही हैं l
👏
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹