Wednesday, 8 April 2020

सभी हनुमान भक्तो से अनुरोध - Jai Hanuman | Jai Shree Ram

सभी हनुमान भक्तो से अनुरोध,

8 अप्रैल सायं 630 से 730
सवा लाख हनुमान चालिसा जाप।
 
 आगामी 8 अप्रैल बुधवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव है ।
हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम हम हर वर्ष बहुत धूमधाम से मनाते हैं परंतु इस वर्ष हम इस कार्यक्रम को अपने-अपने घरों में ही मनाएंगे ।
श्री हनुमान जी इस कलयुग के जीवित जागृत देवता हैं उनके आशीर्वाद और कृपा से सभी कार्य सफल हो जाते हैं।
 आप सब से अनुरोध है,
 8 अप्रैल साँय 6:30 से 7:30 बजे तक 11 हनुमान चालीसा का पाठ  पूरे परिवार के साथ बैठकर करे, और एक माला यानी 108 बार ,
दुर्गम काज जगत के जेते
 सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते ।
इस मंत्र का जाप करें ।

 हमारा संकल्प है कि अगर सभी ट्रस्टी बंधुओं और हनुमान भक्तों ने इस कार्यक्रम को एक समय 6:30 बजे किया तो, ढाई लाख श्री हनुमान चालीसा के जाप उस दिन इसी 1 घंटे के दौरान हो जाएंगे । 
ठीक 7:30 बजे आप सब पूरब दिशा में मुख कर  श्री हनुमान जी की आरती करें।
 यह संदेश आप अपने-अपने ग्रुपों में अपने-अपने मित्रों को रिश्तेदारों को कम से कम 10 लोगों को अवश्य भेजें ।
 आपके छोटे से प्रयास से,  इस प्रकार सभी ने  जाप किया तो सवा लाख से ढाई लाख जाप उस दिन संभव हो जाएंगे। 
नासे रोग हरे सब पीरा 
जपत निरंतर हनुमत बीरा।
वायुपुत्र श्री हनुमान जी दैहिक दैविक और भौतिक तापो को  नाश करने वाले देवता हैं ।
आप  सभी के कल्याण की मंगल कामना करते हुए
 आचार्य विजय 
श्री हनुमान धाम।