Saturday, 11 April 2020

Hydroxychloroquine, Modi, and Trump - Modi is a Tough Negotiator

रतलाम में API (Active Pharmaceutical Ingredient, e.g. Capsule, Tablet)  का प्रोडक्शन होता है, 500 टन माल तैयार है भारत की खपत 80 टन है  24 घण्टे 572 कर्मचारी उत्पादन में लगे हैं ! भारतीय दवा कंपनियों पर यूएस ने प्रतिबन्ध लगा रखा था 9 सालों से, एक डिमांड ने झटके में यूएस से सारे प्रतिबन्ध हटावा दिए इस समय की बड़ी दवा कंपनियों को बहुत बड़ा बाजार मिल गया ।।
पूरा विश्व भारत से उम्मीद लगाए हैं और भारत पुनः विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है......


वास्तविकता ये है कि....अमेरिका चाहता था कि भारत Hydroxychloriquine दवा फौरन उसे बेचना शुरू करे.... किन्तु चतुर बनिए की तरह...
भारत सरकार ने तीन डिमांड रख दी :-

1. भारतीय दवा कंपनियों के लिए अमेरिकी बाज़ार खोलो...
2. FDA के नाम पर जितनी पाबंदियां लगाई गई हैं हटाओ...
3. आगे भी हमारी दवा कंपनियों को परेशान न किया जाए...

24 घंटे के अंदर अमेरिका ने तीनों माँगें मान ली..

ट्रम्प ने कहा भी था.. #Modi_is_a_tough_negotiator!!! 
अब ट्रम्प अपनी जनता के सामने कितनी भी डींगें हांक ले... हमने इस तथाकथित सुपरपावर को अपनी पावर तो दिखा ही दी है...
जय हिन्द 🇮🇳🇮🇳....

और कुछ अज्ञानी कह रहे कि भारत अमेरिका के सामने झुक गया 😂 अरे मित्रो पूरी जानकारी तो निकालो पहले...FDA हटवाना कोई बच्चो का खेल नही था, भारत-अमेरिका के बीच लंबे समय से FDA पर लड़ाई चल रही थी..!
🚩 भारत - जयतु  🚩