Friday, 10 April 2020

राष्ट्र हित मे एक सुझाव - Economy Growth After Corona | Suggestions

*राष्ट्र हित मे एक सुझाव*
एक दिन कोरोना भी चला जाएगा,
दाग ये हमारे economy पे छोड़ चला जाएगा ।
बस एक छोटा सा काम आपको करना होगा ,
देश के नाम कुछ समय करना होगा ।
देश में रहना , देश में खाना , देश में घूमना होगा।*
अपनी अर्थव्यवस्था को अब आगे आकर हमें ही बचाना होगा। 
*इंटरनेशनल ब्रांड को छोड़ के स्वदेशी को अपनाना होगा ।*
घूमने की देश मै बहुत हसीन वादियां है ,
*विदेश छोड़ भारत में बच्चो को घूमाना होगा।*
एक छोटा सा प्रयास है देश की अर्थव्यवस्था को हमें ही उठाना होगा ।
लोकल दुकानदार से सब्जी, फल, किराना, कपड़े, दवाई आदि लेने होंगे,*
भारत को फिर आगे करने को खुद हम भारतवासी को आना होगा ।
🙏🏻🙏🏻