*कोरोना से लड़ने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा*
तुलसी एक मुट्ठी
सोंठ एक चम्मच
काली मिर्च एक चम्मच
पीपली आधी चम्मच
मुलेठी आधी चम्मच
खडा धनिया एक मुट्ठी
गिलोय पाउडर एक चम्मच
हल्दी एक चम्मच
गुड छोटी डली
इन सबको लगभग सवा लीटर पानी में डालकर उबाले जब तक लगभग आधा नही रह जाये
फिर कप मे छान ले
पहले कप से भाप ले
फिर इसको पी ले
ये आयुर्वेदिक काढा इम्यूनिटी बढाने में सहायक होता है जो अभी के समय में जरूरी हैरोज ले सकते है जब तक कोरोना का प्रभाव है.इतना काढा 5-6 लोगों के लिए पर्याप्त है