Wednesday, 1 April 2020

China vs Tata - An Important Lesson Learned

चीन ने कोरोना वायरस दिया और टाटा ने उससे लड़ने के लिए 1500 करोड़, लेकिन हम लोग इतने कृतघ्न हैं कि  कुछ दिनों बाद जब सब ठीक हो जाएगा तो टाटा अपनी कार बेचने के लिए मर रहा होगा और हम धड़ाधड़ चाइना के मालिकाना हक वाली कारें बुक कर रहे होंगे

और विदेशी कंपनियां जैसे फ्लिपकार्ट और अमेज़न जैसे ऑनलाइन दुकानदार से सामान घर मंगवा रहे होंगे, जोकि ज्यादातर चाइना के प्रोडक्ट होंगे ।

चाइना ने अपना प्रोडक्शन फुल फ्लैश चालू कर दिया है और हमें उसका सामान और महंगा खरीदना पड़ेगा क्योंकि हमारे देश में लॉक डाउन के कारण लगभग सभी कारखाने बंद है।

अब भी अगर हमने दोस्त और दुश्मन का भेद नहीं समझा तो हमारे जैसी कौम का कोई भविष्य नहीं है।

मैं आह्वान करता हूँ कि विदेशो के हर प्रोडक्ट का बहिष्कार करके स्वदेशी अपनाइए।

शायद प्रकृति ने हमें ये ठोकर इसीलिए मारी है कि हम थोड़ा रुकें, सोचें और संभल जाएं...🙏🙏