Saturday, 11 April 2020

कुछ पल हँस भी लिया करो दोस्त - Best Funny Hindi Joke

"कुछ पल हँस भी लिया करो दोस्त......."
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
कल पापा ने मुझे बिजली बिल के रुपये दिए...

लेकिन मैंने उन पैसो को लाटरी में लगा दिया...

फिर घर आया तो पापा ने पूछा की बिल भर दिया...तो मैंने डरते हुए पापा को बता दिया की मैंने पैसे लाटरी में लगा दिया । हम लाटरी मैं गाड़ी जीत सकते है...

पापा ने बहुत मारा...

लेकिन जब पापा ने अगले दिन सुबह दरवाजा खोला...

तो सामने एक नयी Mahindra Bolero गाडी खड़ी थी...
सब की आँखों में आंसू थे सबसे ज्यादा मेरे थे...

क्यों की वो गाडी बिजली विभाग से थी...वो घर की बिजली लाइन काटने आए थे...

पापा ने फिर बहुत मारा...
😜😜😂😂😜😜