Saturday, 4 April 2020

12 वा दिन है आज - Quarantine Day 12

*12 वा दिन है आज*
हमे अहसास हो गया कि कुदरत के आगे हम पहले भी जीरो थे, आज भी जीरो है. 
*
कार है, पैसा है, दुकान है,फैक्ट्री है, सोना है, बहुत सारे नए कपड़े है, सब जीरो जैसे हो गए है,
अपने ही घर मे डरे डरे घूम रहे है, पहली बार ऐसा हो रहा है कि कोई अपना प्रिय भी आ जाये, तो अच्छा नहीं लग रहा..
कुदरत ने बता दी हमे हमारी औकात,
सबका घमंड चूर चूर कर दिया..
बहुत लोग घमंड में कहते थे कि, *तुम हमे जानते नही हो*
अब ये कुदरत ने बता दिया है कि, *तुम लोग मुझे जानते नही हो..*
अभी ये जो ज़िन्दगी है, येही सत्य है..
आत्म मंथन करो, सत्य को स्वीकारो..
*परमात्मा की लाठी के आगे हम सब जीरो है*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏