Thursday, 30 April 2020

इरफ़ान का आख़िरी ख़त - Irrfan Ka Aakhiri Letter

इरफ़ान का आख़िरी ख़त

अभी कुछ वक्त पहले ही तो पता चला था मुझे ये नया सा शब्द "हाई-ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर" .मेरे लिए एकदम नया नाम. डॉक्टर प्रयोग करते रहे , इलाज करते रहे, लंदन अमेरिका और मुंबई, मैं इस नयी बीमारी के प्रयोग का हिस्सा बन गया था. डॉक्टर्स ने तो सांत्वाना भी दी थी कि मैं ठीक हो जाऊंगा,  मैं वापस लौट भी आया था, 
मैं तो एक तेज़ रफ़्तार दौड़ती ट्रेन पर सवार था, जहां मेरे सपने थे, प्लान थे, महत्वकांक्षाएं थीं, उद्देश्य था , मैं पूरी तरह से व्यस्त था. … और तभी, अचानक किसी ने मेरे कंधे को थपथपाया,  मैंने मुड़कर देखा. तो वह उस ट्रेन का टीसी था,  उसने कहा, ‘आपकी मंजिल आ गई है, उतर जाइए.’ 
मैं हक्का-बक्का सा, जैसे झटका लगा हो। सोचने लगा  ‘ मेरी मंजिल आ गई है 😳 नहीं नहीं, मेरी मंजिल अभी नहीं आ सकती ’ अभी 53 साल 3 महीने और 22 दिन ही तो हुए है। और अभी तो अम्मी उतरी थी पिछले स्टेशन पर। और मेरा स्टेशन पर इतनी जल्दी, नहीं यह नहीं हो सकता।
लेकिन उसने कहा, ‘नहीं, यही है आपकी मंजिल, आपको यही उतरना है आपका सफर यंही तक.’

हैरतों के सिलसिले सोज़-ए-निहाँ तक आ गए 

हम नज़र तक चाहते थे तुम तो जाँ तक आ गए 

जिंदगी ऐसी ही होती है. आप सोचते कुछ और है ,जिंदगी में होता कुछ और है। मीलों लंबी प्लानिंग अगले पल का पता नहीं। 
मैंने तो एक लंबी लिस्ट बनाई हुई थी, इसमें बॉलीवुड था, हॉलीवुड था, फ्रेंच सिनेमा था, Life of Pi , slumdog millionaire, Jurassic world Namesake थी,  अभी हाल ही में तो अवेंजर्स का स्टार Ruffalo मिलने आया था, एक नये project के बारे में बात करने। बॉलीवुड में अंग्रेजी मीडियम हाल ही में रिलीज हुई थी, लाकडाउन में अभी हॉटस्टार पर आ भी गई थी। 
लेकिन.... सब.... रह गया

कल जब मुझे बहुत तेज दर्द हुआ, तो पहले तो लगा करोना तो नहीं है, पर तेज़ दर्द से पिछले 2 सालों से मैं वाकिफ था, अब तक मैं दर्द को जान गया था और अब मुझे उसकी असली फितरत और तीव्रता का पता रहता था, दर्द में वैसे भी दिमाग काम नहीं करता है, न किसी तरह की हौसला अफजाई, ना कोई प्रेरणा …पूरी कायनात उस वक्त आपको एक सी नजर आती है – सिर्फ दर्द और दर्द का एहसास जो ईश्वर से भी ज्यादा बड़ा लगने लगता है.

जैसे ही मैं हॉस्पिटल के अंदर जा रहा था मैं खत्म हो रहा था, कमजोर पड़ रहा था, उदासीन हो चुका था और मुझे किसी चीज का एहसास नहीं था। 
लेकिन मन नहीं मानता , दर्द के बीच में भी यह उम्मीद की लौ जलती है, लगता है कि बस चंद पल बाद लौटना है 
जिंदगी और मौत के खेल के बीच बस एक सड़क होती है, अस्पताल की निराशा के उलट सड़क पार ज़िन्दगी मुस्कराती दिखती है।  हॉस्पिटल में निश्चिंतता कंहा होती है, नतीजे का दावा कौन कर सकता इस दुनिया में ? 
केवल एक ही चीज निश्चित है और वह है अनिश्चितता. मैं केवल इतना कर सकता था कि अपनी पूरी ताकत से अपनी लड़ाई लड़ूं. मैं लड़ा भी,  लेकिन मौत यूं धोबी पछाड़ मारेगी, यह पता नहीं था । 
सफर खत्म होते होते, अलविदा कहने के वक्त कैफी साहब की नज्में अपने पर कुछ यूं याद आई,

रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई ;

जैसे मैं गया ऐसे भी जाता नहीं कोई ।

आपका
इरफ़ान

Tuesday, 28 April 2020

Hindi Old comedy movie - Quarantine and Lockdown Movies

*Hindi Old comedy movie*


https://youtu.be/-zDXdBmgbLI
https://youtu.be/ZPHyISZSZ6Q
https://youtu.be/NLNND7dbn7g
https://youtu.be/aj1RAI3hHqo
https://youtu.be/AzTjmrPQBbw
https://youtu.be/GTaavq2nlE4
https://youtu.be/DQbDEpmcn8M
https://youtu.be/n3WqJ3J7tCw
https://youtu.be/wTtNBIlkfiw
https://youtu.be/X2tFHyEn94A
https://youtu.be/mreGLu3joqI
https://youtu.be/4vG3swVVB9A
https://youtu.be/he4YFD2ehHM
https://youtu.be/_baidPumGRs
https://youtu.be/eCSmJKwNh7A
https://youtu.be/9yBCTt9MenU
https://youtu.be/iFhPO2op2fs
https://youtu.be/ymN0SfrB_mo
https://youtu.be/vbMX5GJUSmU
https://youtu.be/qnTQWMtQ8uE
https://youtu.be/iZhnPsll0hg
https://youtu.be/Mx8xRgLhuUM
https://youtu.be/RvFQ5La--zU
https://youtu.be/Yqiyp3QkDYg
https://youtu.be/g7AQscCpqec
https://youtu.be/5HQTMDosZbU
https://youtu.be/C--g3Pi-Yls
https://youtu.be/BBaOzdaZC7
. https://youtu.be/6xdRuJoEMoU
https://youtu.be/uKW_FPsFiB8
https://youtu.be/3v_d6YEL0K8
https://youtu.be/L2dI4IVhfuc
https://youtu.be/RjqlQ8ewF4A
https://youtu.be/ZL4-S6jta_k

✨✨🎥🎬📺🎦🎞️📺🎥🎞️🎦✨✨
.

एक रजनीगंधा खा कर पीक थुकने वाले व्यक्ति को पुलिस पकड़कर ले गई - Joke Time

एक रजनीगंधा खा कर पीक थुकने  वाले व्यक्ति को पुलिस पकड़कर ले गई,
400, 500 लोगों की भीड़ भी उसके 
पीछे - पीछे थाने चली गई।
इतनी भीड़ देखकर पुलिस ने उसको कोई बड़ा प्रभावशाली व्यक्ति समझकर तुरन्त छोड़ दिया और माफ़ी भी माँग ली गलती के लिए।

उसने बाहर निकलकर सबको सहयोग करने के लिये, धन्यवाद दिया।

भीड़ बोली! भाड़ में गया तेरा धन्यवाद ।
तूँ तो ये बता कि लाया कहाँ से ?
ओर हमे भी दिला कर ला
😆😆😜😜😜😜🤪🤪

Latest lockdown breaking news - Only for Laugh

*"Latest lockdown breaking news"*

No birth certificate will be issued by the Govt. for children born between  *Nov. 2020 to Feb. 2021..*

*REASON :: Did not maintain  social distance  during Lockdown*.
😎 RULES ARE RULES, NO MATTER WHAT😎😎

Monday, 27 April 2020

सास ने अपने फौजी दामाद को ख़त लिखा - Saans Aur Damaad K Beech Noke Jhok Joke

😜

सास ने अपने फौजी दामाद को ख़त
लिखा
"मेरी बेटी को तन्हा छोड़ कर तुम
सरहद में मौज मस्ती कर रहे हो,
शराफत से मेरी बेटी के पास आ
जाओ..
.
कोई भी बहाना बनाकर छुट्टी ले
लो"
.
फौजी दामाद ने सास को
एक हैण्ड ग्रेनेड बम के साथ ख़त
भेजा जिसमे लिखा था
.
"प्यारी सासू माँ,
.
अगर आप इसकी पिन खीच ले तो
.
मुझे 13 दिन की छुट्टी मिल
जाएगी.."🙄🙄🙄

😂😂😂😂😂😂😂😂😂

#90_95 परसेंट #नंबर_लाने वालों - O Toppers Sun Rahe Ho

#90_95 परसेंट #नंबर_लाने वालों,

#कोई तो कोरोना की #वैक्सीन ही बना लो सालो*

#या सिर्फ #हमें_घर_वालों के #ताने सुनवाने के लिए ही इतने नंबर लाते थे...😂🙊😁😁

#90_95 परसेंट #नंबर_लाने वालों - O Toppers Sun Rahe Ho

#90_95 परसेंट #नंबर_लाने वालों,

#कोई तो कोरोना की #वैक्सीन ही बना लो सालो*

#या सिर्फ #हमें_घर_वालों के #ताने सुनवाने के लिए ही इतने नंबर लाते थे...😂🙊😁😁

Tulsidas ji k Shishyo k Beech Corona K Dohe Walo Batchit

*तुलसीदास जी के दो शिष्यों के बीच कोरोना वार्तालाप*

पहला शिष्य :
बाहर निकल भ्रमण जिन कीन्हां।
खाकी-गण दारुन दु:ख दीन्हां।।
लम्ब डण्ड से होत ठुकाई।
करहु नियंत्रण मन पर भाई।।
डाउन लॉक रहहु गृह माहीं।
भ्रमण फिज़ूल करहु तुम नाहीं।।

दूसरा शिष्य :

सत्य सखा तव सुंदर वचना
भेदि न जाइ पुलिस की रचना
खाकीधारी अति बलशाली
मारहि लाठि देहिं बहु गाली
पृष्ठ भाग खलु करहिं प्रहारा
चहूं ओर मचै हाहाकारा
जदपि सखा इच्छा मन माहीं
तदपि कदापि न टहलन जाहीं।

😄😄😄

बहुत सुन्दर और ज्ञान वर्धक प्रसंग...Ramayan aur Hanuman Ji ki Katha Ka Gyan

🔥बहुत सुन्दर और ज्ञान वर्धक प्रसंग...🔥

*पहली बात: हनुमान जी जब संजीवनी बूटी का पर्वत लेकर लौटते है तो भगवान से कहते है :- ''प्रभु आपने मुझे संजीवनी बूटी लेने नहीं भेजा था, बल्कि मेरा भ्रम दूर करने के लिए भेजा था और आज मेरा ये भ्रम टूट गया कि मैं ही आपका राम नाम का जप करने वाला सबसे बड़ा भक्त हूँ''।*

*भगवान बोले :- वो कैसे ...?*

*हनुमान जी बोले :- वास्तव में मुझसे भी बड़े भक्त तो भरत जी है, मैं जब संजीवनी लेकर लौट रहा था तब मुझे भरत जी ने बाण मारा और मैं गिरा, तो भरत जी ने, न तो संजीवनी मंगाई, न वैध बुलाया।*
*कितना भरोसा है उन्हें आपके नाम पर, उन्होंने कहा कि यदि मन, वचन और शरीर से श्री राम जी के चरण कमलों में मेरा निष्कपट प्रेम हो, यदि रघुनाथ जी मुझ पर प्रसन्न हो तो यह वानर थकावट और पीड़ा से रहित होकर स्वस्थ हो जाए।*
*उनके इतना कहते ही मैं उठ बैठा।*
*सच कितना भरोसा है भरत जी को आपके नाम पर।*

*🔥शिक्षा :- 🔥*
*हम भगवान का नाम तो लेते है पर भरोसा नही करते, भरोसा करते भी है तो अपने पुत्रो एवं धन पर, कि बुढ़ापे में बेटा ही सेवा करेगा, धन ही साथ देगा।*
*उस समय हम भूल जाते है कि जिस भगवान का नाम हम जप रहे है वे है, पर हम भरोसा नहीं करते।*
*बेटा सेवा करे न करे पर भरोसा हम उसी पर करते है।*

*🔥दूसरी बात प्रभु...! 🔥*

*बाण लगते ही मैं गिरा, पर्वत नहीं गिरा, क्योकि पर्वत तो आप उठाये हुए थे और मैं अभिमान कर रहा था कि मैं उठाये हुए हूँ।*
*मेरा दूसरा अभिमान भी टूट गया।*

*🔥शिक्षा :- 🔥*
*हमारी भी यही सोच है कि, अपनी गृहस्थी के बोझ को हम ही उठाये हुए है।*
*जबकि सत्य यह है कि हमारे नहीं रहने पर भी हमारा परिवार चलता ही है।*

*जीवन के प्रति जिस व्यक्ति कि कम से कम शिकायतें है, वही इस जगत में अधिक से अधिक सुखी है।*
 *🔥जय श्री सीताराम जय श्री बालाजी🔥*

*लेख को पढ़ने के उपरांत जनजागृति हेतु साझा अवश्य करे।*
*ये राम नाम बहुत ही  सरल सरस, मधुर ओर अति मन भावन है मित्रो----- जिंदगी के साथ भी ओर जिंदगी के बाद भी*
          *⛳जय श्री राम⛳*

Sunday, 26 April 2020

उम्र से "सम्मान" जरुर.. GN | Age vs Behavior

*_उम्र से "सम्मान" जरुर_*
 *_मिलता है,_*
*_पर "आदर" तो केवल_*
*_व्यवहार से ही मिलेता है !_*
          
   
*_शुभ रात्रि ..._*

वक़्त इन्सान का कब और कैसे बदल जाये - Inspirational Stories for Quarantine

"वक़्त इन्सान का कब और कैसे बदल जाये यह सिर्फ़ ईश्वर ही जानता है।"
*दो ऐसी सत्य कथाऐं जिनको पढ़ने के बाद शायद आप भी अपनी ज़िंदगी जीने का अंदाज़ बदलना चाहें:-*
*पहली*  --NG--
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति बनने के बाद ऐक बार नेल्सन मांडेला अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ एक रेस्तरां में खाना खाने गए। सबने अपनी अपनी पसंद का खाना आर्डर किया और खाना आने का इंतजार करने लगे।
उसी समय मांडेला की सीट के सामने वाली सीट पर एक व्यक्ति अपने खाने का इंतजार कर रहा था। मांडेला ने अपने सुरक्षा कर्मी से कहा कि उसे भी अपनी टेबल पर बुला लो। ऐसा ही हुआ। खाना आने के बाद सभी खाने लगे, *वो आदमी भी अपना खाना खाने लगा, पर उसके हाथ खाते हुए कांप रहे थे।*
खाना खत्म कर वो आदमी सिर झुका कर रेस्तरां से बाहर निकल गया। उस आदमी के जाने के बाद मंडेला के सुरक्षा अधिकारी ने मंडेला से कहा कि वो व्यक्ति शायद बहुत बीमार था, खाते वख़्त उसके हाथ लगातार कांप रहे थे और वह ख़ुद भी कांप रहा था।
मांडेला ने कहा नहीं ऐसा नहीं है। *वह उस जेल का जेलर था, जिसमें मुझे कैद रखा गया था। जब कभी मुझे यातनाएं दी जाती थीं और मै कराहते हुए पानी मांगता था तो ये मेरे ऊपर पेशाब करता था।*
मांडेला ने कहा *मै अब राष्ट्रपति बन गया हूं, उसने समझा कि मै भी उसके साथ शायद वैसा ही व्यवहार करूंगा। पर मेरा चरित्र ऐसा नहीं है। मुझे लगता है बदले की भावना से काम करना विनाश की ओर ले जाता है। वहीं धैर्य और सहिष्णुता की मानसिकता हमें विकास की ओर ले जाती है।*
*दूसरी*
मुंबई से बैंगलुरू जा रही ट्रेन में सफ़र के दौरान टीसी ने सीट के नीचे छिपी लगभग तेरह/चौदह साल की ऐक लड़की से कहा
टीसी : "टिकट कहाँ है?"
काँपती हुई लडकी- "नहीं है साहब।"
टीसी- "तो गाड़ी से उतरो।"
*इसका टिकट मैं दे रही हूँ।............पीछे से ऐक सहयात्री ऊषा भट्टाचार्य की आवाज आई जो पेशे से प्रोफेसर थी ।*
ऊषाजी - "तुम्हें कहाँ जाना है ?"
लड़की - "पता नहीं मैम!"
ऊषाजी - "तब मेरे साथ चलो, बैंगलोर तक!"
ऊषाजी - "तुम्हारा नाम क्या है?"
लड़की - "चित्रा"
बैंगलुरू पहुँच कर ऊषाजी ने चित्रा को अपनी जान पहचान की ऐक स्वंयसेवी संस्था को सौंप दिया और ऐक अच्छे स्कूल में भी एडमीशन करवा दिया। जल्द ही ऊषा जी का ट्रांसफर दिल्ली हो गया जिसके कारण चित्रा से संपर्क टूट गया, कभी-कभार केवल फोन पर बात हो जाया करती थी।
करीब बीस साल बाद ऊषाजी को एक लेक्चर के लिए सेन फ्रांसिस्को (अमरीका) बुलाया गया । लेक्चर के बाद जब वह होटल का बिल देने रिसेप्सन पर गईं तो पता चला पीछे खड़े एक खूबसूरत दंपत्ति ने बिल चुका दिया था।
ऊषाजी- "तुमने मेरा बिल क्यों भरा?"
*मैम, यह मुम्बई से बैंगलुरू तक के रेल टिकट के सामने कुछ भी नहीं है ।*
ऊषाजी -- "अरे चित्रा!" ...
चित्रा और कोई नहीं बल्कि *इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरमैन सुधा मुर्ति थीं जो इंफोसिस के संस्थापक श्री नारायण मूर्ति की पत्नी हैं।*
यह लघु कथा उन्ही की लिखी पुस्तक "द डे आई स्टाॅप्ड ड्रिंकिंग मिल्क" से ली गई है।
*कभी कभी आपके द्वारा की गई किसी की सहायता, किसी का जीवन बदल सकती है।*
यदि जीवन में कुछ कमाना है तो पुण्य अर्जित कीजिये, क्योंकि यही वो मार्ग है जो स्वर्ग तक जाता है.... 🌹🌹

Breaking News - New Corona Case in Rajendra Nagar, Reti Mandi Area, Indore

सुलभ शौचालय के पीछे फ्लैट न 301 मरीज श्री रोहित मोदी।

26 April 2020

राजेंदॖ नगर क्षेत्र में कोरोना की दस्तक
रेती मंडी चौराहे पर बजाज जी हेरिटेज मल्टी में कोरोना संदिग्ध मरीज पाया गया |  
आसपास की दोनो मल्टी सहित रास्ते को सील किया गया | क्षेत्र के निवासीयो से अनुरोध है कि घर में रहे , सुरक्षित रहे | बिलकुल भी बाहर न निकले |

Doctors are Sweating and Fighting Against Corona Virus - Viral Message

35℃ से 40℃ में 8 से 10 घंटे ppe किट पहनने के बाद का हाल बता रही है ये पसीने से लथपथ पीठ और शर्ट।
उस दौरान न पानी न और कुछ।
नर्सेस,डॉक्टर्स और अस्पताल स्टॉफ सभी इस दौर से गुजरते हैं तब कोरोना से आपको बचाते हैं चाहे खुद बचें या नहीं।
ये पसीना नहीं देश के माथे पर लगा तिलक है!
ये पसीना नहीं गंगा जल के समान पवित्र है!
ये पसीना नहीं तीर्थ की मिट्टी है!
ये पसीना नहीं सीमा का प्रहरी है!
ये पसीना नहीं माँ का आँचल है!
ये पसीना नहीं तिरंगे का अशोक चक्र है!
ये पसीना नहीं दिल की धड़कन है!
ये पसीना नहीं देश के आसमान पर टंगा इंद्र धनुष है

जब जब देश के इतिहास में इस महामारी का नाम आएगा तब ये पसीना देश की देह का लहू बनकर सामने आएगा।
इसकी तारीफ के लिए शब्द कम होंगे लेकिन इसका सम्मान कम न होगा!
इन सभी पसीना बहाने वाले योद्धाओं को समर्पित

🇮🇳✌️🇮🇳💝🇮🇳🥇🇮🇳🌏🇮🇳🎯🇮🇳🌹🇮🇳

Coping up with CORONAVIRUS Lockdown - India vs Other Countries Culture

Coping up with CORONAVIRUS lockdown;

*कोरोना  की इस विपत्ति के समय एक साथ 3 महीने का राशन लेकर आए अपने पुत्र को उसके पिता ने कहा कि*
*अपने पूर्वज कितनी दूरदर्शिता रखते थे। हमको भी घर में वैसी ही दूरदर्शिता रखना चाहिए।*
*वे लोग घर में 1 साल का गेहूं, चावल और तेल के डिब्बे स्टॉक कर लेते थे। इसी तरह से तुवर  दाल, चना दाल, मूंग दाल आदि भी साल भर के लिए रखते थे। एक बार गेहूं, चावल साल भर के आ जायें तो ऐसी विपत्ति में कोई डर ना रहे और भोजन व्यवस्था चलती रहे।*

*पुत्र और बहुओं के साथ पोते पोतियों  को भी आनंद लेकर, रुचि लेकर इस बात को सुनते हुए देखकर उन्होंने कहा-*
*हमारे इस विशाल देश में करोड़ों लोग मध्यम वर्गीय ग़रीब हैं, अगर उनको ताज़ी सब्ज़ी नहीं मिले तो आज वे बेहाल हो जाते हैं। हमारे पूर्वज घर में अचार रखते थे, उससे बहुत आनन्द से भोजन हो जाता था। यह भी हमारी संस्कृति की एक विशेषता है। ऐसी विशेषता विदेशियों के पास नहीं है।*

*अभी तो छोटे परिवार हैं, परंतु पहले संयुक्त परिवार बड़े होते थे, तो सारे साल चले इतना खट्टा, तीखा, मीठा कई प्रकार का अचार घर में रखा रहता था। कुछ नहीं मिले तो अचार और रोटी पूरा भोजन होता था।*
*इसी तरह दूध या छाछ हो तो उसके साथ भी रोटी का भोजन हो जाता था।  दूध पर मलाई निकाल कर रोटी पर चुपड़कर उस पर थोड़ी शक्कर डालकर बीड़ी  बनाकर चार-पांच  रोटी नाश्ते में खा लेते थे।* 
*ऐसे ही कटोरी में खाने का थोड़ा तेल, नमक, मिर्ची और शक्कर डाल कर और थोड़ी हींग मिलाकर जो ज़ायक़ा बनाते थे और उस ज़ायक़े को रोटी के साथ बड़े प्रेम से खाते थे।*
*इसी तरह रोटी के छोटे-छोटे टुकड़े करके उसमें गुड़ और घी मिला करके और लड्डू छोटे-छोटे बनते थे इनको बड़े प्रेम से खाया जाता था।*

*_ऐसी लॉक डाउन की  विपत्ति के समय  नई पीढ़ी को भी  यह ध्यान रखना चाहिए कि अगर हमारे पास  बाज़ार जाने की सुविधा ना हो, तो हम घर पर  किस प्रकार अपना भोजन  की व्यवस्था कर सकें, बिना  बाहर निकले।*
_*हमारी संस्कृति ऐसी है कि हम अपनी ज़रूरतों को घर पर ही पूरा कर सकते हैं। अमेरिका और पश्चिमी देशों में  ऐसी संस्कृति नहीं है। आज जैसी लॉकडाउन  की स्थिति में वे लोग पागल जैसे या मानसिक असंतुलन की स्थिति में पहुंच जाते हैं।*_

_*अमेरिका और यूरोप में जितने लोगों की मृत्यु हो रही है,  उनमें ८०% वृद्ध हैं। इसका कारण भी यही है  कि वहां वे लोग  संयुक्त परिवार को नहीं जानते। अकेले रहते हैं  और इस कारण से मानसिक और शारीरिक रूप से अस्वस्थ रहते हैं। हमारे यहां पर संयुक्त परिवार में  सारे परिवार के लोग अपने बुज़ुर्गों का ध्यान रखते हैं। कोरोना वायरस अपने शरीर की आंतरिक सिस्टम  को हिला सकता है, परंतु हमारी संस्कृति कोरोना के विरुद्ध ढाल बनकर  हमारी रक्षा करती है और कोरोना वायरस नहीं होने दे सकती।*

*_नई पीढ़ी को पुरानी पीढ़ी से इस प्रकार की बातों को सीखना चाहिए और पश्चिम की अंधी नक़ल  नहीं करनी चाहिए।_*

अक्षय रहे सुख आपका - Akshay Tritiya Wishes

*अक्षय रहे *सुख* आपका,😌
*अक्षय रहे *धन* आपका,💰
*अक्षय रहे *प्रेम* आपका,💕
*अक्षय रहे *स्वास्थ* आपका,💪
*अक्षय रहे *रिश्ता* हमारा 🌈
💐अक्षय तृतीया की आपको 
और आपके सम्पूर्ण परिवार 
को 
           
💐*हार्दिक शुभकामनाएं।*💐

हालात जैसे भी हों "डटे" रहो - Aaj Ka GM Message, Jai Shee Krishna

*🌸🍁Jay Shree Shyam🍁🌸*

*🏠"हालात" जैसे भी हों "डटे" रहो*

*क्योंकि सही "समय" आने पर*

*खट्टी "कैरी" भी*

*मीठे "आम" में "बदल" जाती है !!*

👏🙏👍👏🙏👍
*घर में रहें!!*.....🏘️
*स्वस्थ रहें!!*.......🏥
*सुरक्षित रहें!!*.........🏡

           🌸🟡🌸
 *🌞🌻सु-प्रभातम्*🌻🌞

हमारे जमाने में साइकिल तीन चरणों में सीखी जाती थी - Nostalgic Hindi Message on Cycle

🚲 Cring Cring..Cring Cring 🚲
🚲🚲🚲🚲🚲🚲🚲🚲🚲🚲🚲🚲

हमारे जमाने में साइकिल तीन चरणों में सीखी जाती थी ,  
 
पहला चरण   -   कैंची  
 
दूसरा चरण    -   डंडा  
 
तीसरा चरण   -   गद्दी ... 
 
तब साइकिल चलाना इतना आसान नहीं था क्योंकि तब घर में साइकिल बस पापा या चाचा चलाया करते थे.  
तब साइकिल की ऊंचाई 24 इंच हुआ करती थी जो खड़े होने पर हमारे कंधे के बराबर आती थी ऐसी साइकिल से गद्दी चलाना मुनासिब नहीं होता था। 
 
"कैंची" वो कला होती थी जहां हम साइकिल के फ़्रेम में बने त्रिकोण के बीच घुस कर दोनो पैरों को दोनो पैडल पर रख कर चलाते थे। 
 
और जब हम ऐसे चलाते थे तो अपना सीना तान कर टेढ़ा होकर हैंडिल के पीछे से चेहरा बाहर निकाल लेते थे, और "क्लींङ क्लींङ" करके घंटी इसलिए बजाते थे ताकी लोग बाग़ देख सकें की लड़का साईकिल दौड़ा रहा है । 
 
आज की पीढ़ी इस "एडवेंचर" से महरूम है उन्हे नही पता की आठ दस साल की उमर में 24 इंच की साइकिल चलाना "जहाज" उड़ाने जैसा होता था। 
 
हमने ना जाने कितने दफे अपने घुटने और मुंह तोड़वाए है और गज़ब की बात ये है कि तब दर्द भी नही होता था, गिरने के बाद चारो तरफ देख कर चुपचाप खड़े हो जाते थे अपना हाफ कच्छा पोंछते हुए। 
 
अब तकनीकी ने बहुत तरक्क़ी कर ली है पांच साल के होते ही बच्चे साइकिल चलाने लगते हैं वो भी बिना गिरे। दो दो फिट की साइकिल आ गयी है, और अमीरों के बच्चे तो अब सीधे गाड़ी चलाते हैं छोटी छोटी बाइक उपलब्ध हैं बाज़ार में । 
 
मगर आज के बच्चे कभी नहीं समझ पाएंगे कि उस छोटी सी उम्र में बड़ी साइकिल पर संतुलन बनाना जीवन की पहली सीख होती थी!  "जिम्मेदारियों" की पहली कड़ी होती थी जहां आपको यह जिम्मेदारी दे दी जाती थी कि अब आप गेहूं पिसाने लायक हो गये हैं । 
 
इधर से चक्की तक साइकिल ढुगराते हुए जाइए और उधर से कैंची चलाते हुए घर वापस आइए ! 
 
और यकीन मानिए इस जिम्मेदारी को निभाने में खुशियां भी बड़ी गजब की होती थी। 
 
और ये भी सच है की हमारे बाद "कैंची" प्रथा विलुप्त हो गयी । 
 
हम लोग  की दुनिया की आखिरी पीढ़ी हैं जिसने साइकिल चलाना तीन चरणों में सीखा ! 
 
पहला चरण कैंची 
 
दूसरा चरण डंडा 
 
तीसरा चरण गद्दी। 
 
● हम वो आखरी पीढ़ी  हैं, जिन्होंने कई-कई बार मिटटी के घरों में बैठ कर परियों और राजाओं की कहानियां सुनीं, जमीन पर बैठ कर खाना खाया है, प्लेट में चाय पी है। 
 
● हम वो आखरी लोग हैं, जिन्होंने बचपन में मोहल्ले के मैदानों में अपने दोस्तों के साथ पम्परागत खेल, गिल्ली-डंडा, छुपा-छिपी, खो-खो, कबड्डी, कंचे जैसे खेल खेले हैं। 
 
● हम वो आखरी पीढ़ी के लोग हैं, जिन्होंने कम या बल्ब की पीली रोशनी में होम वर्क किया है और नावेल पढ़े हैं। 
 
● हम वही पीढ़ी के लोग हैं, जिन्होंने अपनों के लिए अपने जज़्बात, खतों में आदान प्रदान किये हैं। 
 
● हम वो आखरी पीढ़ी के लोग हैं, जिन्होंने कूलर, एसी या हीटर के बिना ही  बचपन गुज़ारा है। 
 
● हम वो आखरी लोग हैं, जो अक्सर अपने छोटे बालों में, सरसों का ज्यादा तेल लगा कर, स्कूल और शादियों में जाया करते थे। 
 
● हम वो आखरी पीढ़ी के लोग हैं, जिन्होंने स्याही वाली दावात या पेन से कॉपी,  किताबें, कपडे और हाथ काले, नीले किये है। 
 
● हम वो आखरी लोग हैं, जिन्होंने टीचर्स से मार खाई है। 
 
● हम वो आखरी लोग हैं, जो मोहल्ले के बुज़ुर्गों को दूर से देख कर, नुक्कड़ से भाग कर, घर आ जाया करते थे। 
 
● हम वो आखरी लोग हैं, जिन्होंने गोदरेज सोप की गोल डिबिया से साबुन लगाकर शेव बनाई है। जिन्होंने गुड़  की चाय पी है। काफी समय तक सुबह काला या लाल दंत मंजन या सफेद टूथ पाउडर इस्तेमाल किया है।  
 
● हम निश्चित ही वो आखिर लोग हैं, जिन्होंने चांदनी रातों में, रेडियो पर BBC की ख़बरें, विविध भारती, आल इंडिया रेडियो और बिनाका जैसे  प्रोग्राम सुने हैं। 
 
● हम ही वो आखिर लोग हैं, जब हम सब शाम होते ही छत पर पानी का छिड़काव किया करते थे। उसके बाद सफ़ेद चादरें बिछा कर सोते थे। एक स्टैंड वाला पंखा सब को हवा के लिए हुआ करता था। सुबह सूरज निकलने के बाद भी ढीठ बने सोते रहते थे। वो सब दौर बीत गया। चादरें अब नहीं बिछा करतीं। डब्बों जैसे कमरों में कूलर, एसी के सामने रात होती है, दिन गुज़रते हैं। 
 
● हम वो आखरी पीढ़ी के लोग हैं, जिन्होने वो खूबसूरत रिश्ते और उनकी मिठास बांटने वाले लोग देखे हैं, जो लगातार कम होते चले गए। अब तो लोग जितना पढ़ लिख रहे हैं, उतना ही खुदगर्ज़ी, बेमुरव्वती, अनिश्चितता, अकेलेपन, व निराशा में खोते जा रहे हैं। हम ही वो खुशनसीब लोग हैं, जिन्होंने रिश्तों की मिठास महसूस की है...!! 
 
हम एक मात्र वह पीढी है  जिसने अपने माँ-बाप की बात भी मानी और बच्चों की भी मान रहे है. 
⌨⌨⌨⌨⌨⌨⌨⌨⌨⌨⌨ 
 
ये पोस्ट जिंदगी का एक आदर्श स्मरणीय पलों को दर्शाती है l👈

Mera Bharat Mahaan Hai - Padhe Garv Kare Aur Share Kare

🌹🌳 👁:👁 🌳🌹                                            तूने सोचा भूख से मर जाएगा *भारत*,
देख हर खेत में वहां *किसान* खड़ा है!

चौराहे पर जाने की ज़िद मत कर लेना,
वर्दी पहन वहां भी एक *जवान* खड़ा है!

हमको क्या बीमार करेगा चीनी कोरोना,
*अस्पताल* में *भारत का भगवान* खड़ा है!

यहां *सिकंदर* ने भी घुटने टेक दिए थे,
तेरे आगे *मेरा भारत महान* खड़ा है..!
*जय हिंद 🇮🇳 हिन्दुस्तान 🚩वन्दे-मातरम्*
🙏🌹जय श्री कृष्ण 🌹🙏

Akshay Tratiya Ka Mahatva Kya Hai - Read and Share with Friends

*अक्षय तृतीया जो इस वर्ष 26 April को है*
   *उसका इतना अधिक महत्व क्या है* 
              *कुछ महत्वपुर्ण जानकारी*

*🌷- आज  ही के दिन माँ गंगा का अवतरण धरती पर हुआ था।*
*🌷-महर्षी परशुराम का जन्म आज ही के दिन हुआ था।*

*🌷-माँ अन्नपूर्णा का जन्म भी आज ही के दिन हुआ था।* 

*🌷-द्रोपदी को चीरहरण से कृष्ण ने आज ही के दिन बचाया था।*

*🌷- कृष्ण और सुदामा का मिलन आज ही के दिन हुआ था।*
*🌷- कुबेर को आज ही के दिन खजाना मिला था।*

*🌷-सतयुग और त्रेता युग का प्रारम्भ आज ही के दिन हुआ था।*

*🌷-ब्रह्मा जी के पुत्र अक्षय कुमार का अवतरण भी आज ही के दिन हुआ था।*

*🌷- प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री बद्री नारायण जी का कपाट आज ही के दिन खोला जाता है।*

*🌷- बृंदावन के बाँके बिहारी मंदिर में साल में केवल आज ही के दिन श्री विग्रह चरण के दर्शन होते है अन्यथा साल भर वो बस्त्र से ढके रहते है।*

*🌷- इसी दिन महाभारत का युद्ध समाप्त हुआ था।*

*🌷- अक्षय तृतीया अपने आप में स्वयं सिद्ध मुहूर्त है कोई भी शुभ कार्य का प्रारम्भ किया जा सकता है।*

            *जय श्री कृष्णा 🙏 जय श्री राधे*

अक्षय तृतीया (आखा तीज) - Akshay Tratiya, Aakha Teej Ki Shubhkamnaye

_*अक्षय तृतीया* (आखा तीज)_, [वैशाख ]
उसका महत्व क्यों है और जानिए आज ही के दिन कि कुछ महत्वपुर्ण जानकारियाँ:
🕉 ब्रह्माजी के पुत्र *अक्षय कुमार* का अवतरण।
🕉 *माँ अन्नपूर्णा* का जन्म।
🕉 *चिरंजीवी महर्षी परशुराम* का जन्म हुआ था इसीलिए आज *परशुराम जन्मोत्सव* भी हैं।
🕉 *कुबेर* को खजाना मिला था।
🕉 *माँ गंगा* का धरती अवतरण हुआ था।
🕉 सूर्य भगवान ने पांडवों को *अक्षय पात्र* दिया।
🕉 महाभारत का *युद्ध समाप्त* हुआ था।
🕉 वेदव्यास जी ने *महाकाव्य महाभारत की रचना* गणेश जी के साथ शुरू किया था।
🕉 प्रथम तीर्थंकर *आदिनाथ ऋषभदेवजी भगवान* के 13 महीने का कठीन उपवास का *पारणा इक्षु (गन्ने) के रस से किया* था।
🕉 प्रसिद्ध तीर्थ स्थल *श्री बद्री नारायण धाम* का कपाट खोले जाते है।
🕉 बृंदावन के बाँके बिहारी मंदिर में *श्री कृष्ण चरण के दर्शन* होते है।
🕉 जगन्नाथ भगवान के सभी *रथों को बनाना प्रारम्भ* किया जाता है।
🕉 आदि शंकराचार्य ने *कनकधारा स्तोत्र* की रचना की थी।
🕉 *अक्षय* का मतलब है जिसका कभी क्षय (नाश) न हो!!!
🕉 *अक्षय तृतीया अपने आप में स्वयं सिद्ध मुहूर्त है कोई भी शुभ कार्य का प्रारम्भ किया जा सकता है....!!!*

अक्षय रहे *सुख* आपका,😌
अक्षय रहे *धन* आपका,💰
अक्षय रहे *प्रेम* आपका,💕
अक्षय रहे *स्वास्थ* आपका,💪
अक्षय रहे *रिश्ता* हमारा 🌈
अक्षय तृतीया की आपको और आपके सम्पूर्ण परिवार को *हार्दिक शुभकामनाएं*

🙏🏻🙏🏻

कहने वाले कहते रहे, निकम्मे हैं सरकारी ! - Government Employees India

#Proud of Government Employees::

*कहने वाले कहते रहे,*
                     *निकम्मे हैं सरकारी !*
*आज इस विकट दौर में,*
                  *काम आए सरकारी !*
*कोई न आते पास मरीज के,*
                  *दवा पिलाते सरकारी ।*
*कोई न इनके हाथ लगाते ,*
                *मल मूत्र उठाते सरकारी !*
*कोई न इनको रोक पाते,* 
                    *पत्थर खाते सरकारी ।*
*चौराहों पर चौबीसों घण्टे ,*
                    *पाठ पढ़ाते सरकारी !*
*स्कूलों में बारातियों सी ,* 
                 *खातिर करते सरकारी ।*
*छोड़ परिवार डटे हुए हैं,*
                 *कर्तव्य पथ पर सरकारी!*
*या फिर बच्चे के संग,*
                  *ड्यूटी पर मां सरकारी!*
*नेताओ ने नाम कमाया,*
                      *देकर धन सरकारी।*
*अपनी कमाई का हिस्सा दे,*
                   *बिना नाम के सरकारी!*
*घर रहने की विनती करते,*
                  *गाना गा कर सरकारी!*
*घर घर जो सर्वे करते,*
                *वो बन्दे सारे सरकारी।*
*नुकसान तो सबका है ,* 
      *पर मौत  सर लिए बैठे*
               *सब  सरकारी !!*

             
  ✒एक सरकारी कर्मचारी

Arjun, Krishna, Aur Karn Ki Laghukatha - Padhe Aur Aaj hi Saaja Kare

हे नाथ!

एक बार की बात है कि श्री कृष्ण और अर्जुन कहीं जा रहे थे।

रास्ते में अर्जुन ने श्री कृष्ण से पूछा कि प्रभु – एक जिज्ञासा है  मेरे मन में, अगर आज्ञा हो तो पूछूँ ?

श्री कृष्ण ने कहा – अर्जन, तुम मुझसे बिना किसी हिचक, कुछ भी पूछ सकते हो।

तब अर्जुन ने कहा कि मुझे आज तक यह बात समझ नहीं आई है कि दान तो मै भी बहुत करता हूँ परंतु सभी लोग कर्ण को ही सबसे बड़ा दानी क्यों कहते हैं ?

यह प्रश्न सुन श्री कृष्ण मुस्कुराये और बोले कि आज मैं तुम्हारी यह जिज्ञासा अवश्य शांत करूंगा।

🌤श्री कृष्ण ने पास में ही स्थित दो पहाड़ियों को सोने का बना दिया।

इसके बाद वह अर्जुन से बोले कि हे अर्जुन इन दोनों सोने की पहाड़ियों को तुम आस पास के गाँव वालों में बांट दो।

अर्जुन प्रभु से आज्ञा ले कर तुरंत ही यह काम करने के लिए चल दिया।

उसने सभी गाँव वालों को बुलाया।

उनसे कहा कि वह लोग पंक्ति बना लें अब मैं आपको सोना बाटूंगा और सोना बांटना शुरू कर दिया।

गाँव वालों ने अर्जुन की खूब जय जयकार करनी शुरू कर दी।

अर्जुन सोना पहाड़ी में से तोड़ते गए और गाँव वालों को देते गए।

लगातार दो दिन और दो रातों तक अर्जुन सोना बांटते रहे।

उनमे अब तक अहंकार आ चुका था।

गाँव के लोग वापस आ कर दोबारा से लाईन में लगने लगे थे।

इतने समय पश्चात अर्जुन काफी थक चुके थे।

जिन सोने की पहाड़ियों से अर्जुन सोना तोड़ रहे थे, उन दोनों पहाड़ियों के आकार में जरा भी कमी नहीं आई थी।

उन्होंने श्री कृष्ण जी से कहा कि अब  मुझसे यह काम और न हो सकेगा। मुझे थोड़ा विश्राम चाहिए।

प्रभु ने कहा कि ठीक है तुम अब विश्राम करो और उन्होंने कर्ण बुला लिया।

उन्होंने कर्ण से कहा कि इन दोनों पहाड़ियों का सोना इन गांव वालों में बांट दो।

कर्ण तुरंत सोना बांटने चल दिये।

उन्होंने गाँव वालों को बुलाया और उनसे कहा – यह सोना आप लोगों का है , जिसको जितना सोना चाहिए वह यहां से ले जाये।

ऐसा कह कर कर्ण वहां से चले गए।

यह देख कर अर्जुन ने कहा कि ऐसा करने का विचार मेरे मन में क्यों नही आया?

श्री कृष्ण द्वारा अर्जुन को शिक्षा

इस पर श्री कृष्ण ने जवाब दिया कि तुम्हे सोने से मोह हो गया था।
तुम खुद यह निर्णय कर रहे थे कि किस गाँव वाले की कितनी जरूरत है।

उतना ही सोना तुम पहाड़ी में से खोद कर उन्हे दे रहे थे।

तुम में दाता होने का भाव आ गया था।

दूसरी तरफ कर्ण ने ऐसा नहीं किया। वह सारा सोना गाँव वालों को देकर वहां से चले गए। वह नहीं चाहते थे कि उनके सामने कोई उनकी जय जयकार करे या प्रशंसा करे। उनके पीठ पीछे भी लोग क्या कहते हैं उस से उनको कोई फर्क नहीं पड़ता।

यह उस आदमी की निशानी है जिसे आत्मज्ञान हांसिल हो चुका है।
इस तरह श्री कृष्ण ने खूबसूरत तरीके से अर्जुन के प्रश्न का उत्तर दिया, अर्जुन को भी अब अपने प्रश्न का उत्तर मिल चुका था।

💥 *कथासार* 💥

*दान देने के बदले में धन्यवाद या बधाई की उम्मीद करना भी उपहार नहीं सौदा कहलाता है।*
यदि हम किसी को कुछ दान या सहयोग करना चाहते हैं तो हमे यह बिना किसी उम्मीद या आशा के करना चाहिए, ताकि यह हमारा सत्कर्म हो, न कि हमारा अहंकार ।

बहुत थे मेरे भी इस दुनिया में अपने - Good Night Everyone

*_बहुत थे मेरे भी इस दुनिया में अपने ,_*

*_फिर हुआ सच बोलने का नशा और हम लावारिस हो गए.._* 

*_शुभ रात्रि ..._*

Saturday, 25 April 2020

बदलना' तय है ! हर चीज़ का.. इस संसार में. GN Message

*_''बदलना' तय है !  हर चीज़ का.. इस संसार में...!_*

*_बस इंतजार करो.._*

*_किसी का 'दिल' बदलेगा, तो.. किसी के 'दिन' बदलेंगे ..!_*  

*_शुभ रात्रि ..._*

दो बात दिमाग मे रख लो। Funny Wife Jokes

*दो बात दिमाग मे रख लो।*
*कोरोना से लड़ना है,*
*घबराना नही है।*

*बीबी से घबराना है*
*लड़ना नही है।*
😜😜😜😜

Hon. Prime Minister of India - Population needs to be controlled

Hon. Prime Minister of India,

Once our country comes out of this present crisis of corona virus and life gets back to normal, the first thing we urge you to do is to bring Population Control Bill in the country. 
Consult it with the experts , plan it well, make all the necessary preparations required and just do it. 

We will support you no matter what. 
It’s the need of the hour.
 If we miss this opportunity then it will be too late.

People with 1 or 2 kids carrying the burden of taxes as opposed to people having 12 children enjoying subsidies and contributing nothing to the nation except population is detrimental to the nation's interests.

Thanks

P.S. : Those who believe in it must copy paste this message on their FB wall so that the message reaches loud and clear to the government and Prime Minister. This challenge is worth taking for the sake of our nation and planet both......Over to you all. Stay safe.
#PMOIndia   #beingindian #PopulationControl #Stayhomestaysafe

इस सवाल का जवाब दीजिए! Lockdown Quarantine Questions

इस सवाल का जवाब दीजिए! 
✍🏻 एक जमाई ने अपने ससुर को फ़ोन करके कहा कि महीने की 1 से 31 तारीख के दौरान मै किसी भी तारीख को आपके यहाँ आऊंगा, लेकिन जिस तारीख को आऊंगा, उस तारीख को उतना ग्राम Gold मुझे देना पड़ेगा!
ससुरजी ने दूसरे ही दिन सोनार को 1 से लेकर 31 ग्राम की गिन्नी बनाने कह दिया, लेकिन सोनार भी इतना  गणित का पक्का कि उसने सिर्फ 5 ही गिन्नियां अलग-अलग ग्राम की बनाकर ससुर को दी और कहा कि आपके जमाई किसी भी तारीख को आएंगे तो इनसे काम हो जाएगा, आप बताइए वो 5 गिन्नियां कौन-कौन से ग्राम की बनाकर दी होंगी..!!

चन्द लाइनें हमारे ग्रुप के लिये - Best Whatsapp Group, aaj hi साज़ा करे।

.
*चन्द लाइनें हमारे ग्रुप के लिये :*

 *ग्रुप है तो हम हैं,*
       *वर्ना गम-ही-गम है !!*
 *इसमें इतना "fun" है,*
       *जैसे चाय नहीं "रम" है !!*
 *कुछ ज्यादा कुछ कम हैं,*
       *लेकिन सबमें "दम" है !!*
*कोई उम्र से बड़े-छोटे,*
       *पर सबके सब "A One" हैं !!*
 *सब मिल-जुलके रहते यहाँ,*
       *ये भी क्या कुछ "कम" है !!*
 *किसी के पास न कुछ "ज्यादा" है,*
       *तो किसी के पास न कुछ "कम" है !!*

*ग्रुप है तो हम हैं, वर्ना गम-ही-गम है 
.

Avoid touching M.E.N. and Follow W.O.M.E.N - Covid 19

Avoid touching *M.E.N.* to stop the spread of *COVID-19* 

 *M- Mouth* 
 *E-  Eye* 
 *N- Nose* 

Follow *W.O.M.E.N.* to prevent *COVID-19.* 

 *W- Wash your hands with soap*
 *O- Obey directives*
 *M- Move away from crowded places*
 *E-  Exercise regularly*
 *N- Never ignore warning signals.*

RBI Governor said he will take 2 or 3 quarters...

*RBI Governor said he will take 2 or 3 quarters to improve the Economy.*

*I told him to take the entire Bottle but do it Fast*😛😉😉😉

अब सिर्फ दस दिन बचे हैं ... Lockdown Ends in 10 Days

अब सिर्फ दस दिन बचे हैं ...    
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
लाँकडाऊन बढने में 
🤣🤣🤣🤣😀

Roj Tarikh Aur War Bhi Post Karo - 3 May Ko Lockdown End

*👻रोज* तारीख और 
वार भी पोस्ट *😁करते* रहों,
कही ऐसा ना हो जाए कि,🙃 3 *मई,*
 निकल😋 जाए, 
और *मालूम* भी न🤣 पड़े..

China aur Chini Saman se Dur Hi Rahe Abhi to Dosto

बचपन से एक कहावत सुनी थी  चीनी समान चले तो चांद तक नहीं तो शाम तक
 बांकी सब तो शाम तक चलता था इ वाला लगता है चांद तक जाएगा 
😔😔

Hindi Meaning of Quarantine - Dosto k Sath Share Kare

इतने सालो बाद मालुम पडा कि सुतक को अंग्रेजी मे क्वारंटाइन कहते है ।
😂😂

मेरा पेट सोचता होगा ... Lockdown Scenes Viral Message

मेरा पेट सोचता होगा ...

इस बंदे ने अचानक ...जलेबी,समोसा,खाना क्यो बंद कर दिया ..!!
😂

Janta aur Modi Ji k Beech Ka Prem - Viral Message

प्रश्न - घर मे बंद कौन रहे??? 
उत्तर - जनता...

प्रश्न - सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कौन करे???
उत्तर - जनता...

प्रश्न - बचाव के लिए मास्क और सेनिटाईज़र कौन खरीदे ???
उत्तर - जनता...

प्रश्न - दान कौन करे??? 
उत्तर - जनता...

प्रश्न - बुजुर्जो का विशेष ध्यान कौन रखे ???
उत्तर - जनता...

प्रश्न - आसपास के गरीबों का ध्यान कौन रखे???
उत्तर - जनता...

प्रश्न - PM केअर फंड में कौन पैसा डोनेट करे??? 
उत्तर - जनता...

प्रश्न - दुकान के नौकर का वेतन कौन न रोके???
उत्तर - जनता...

प्रश्न - कामवाली और माली का पैसा कौन न काटे??? 
उत्तर - जनता...

प्रश्न - किराएदारों से किराया कौन न ले???
उत्तर - जनता...

प्रश्न - आर्थिक मदद के लिए महँगाई भत्ता कौन कटवाएगा???
उत्तर - जनता...
🤔🤔🤔🤔🤔

प्रश्न - कोरोना से जंग कौन लड़ रहा है??? 
उत्तर - मोदीजी...

प्रश्न - कोरोना से लड़ने में सबसे कामयाब प्रधानमंत्री कौन है??? 
उत्तर - मोदीजी...

प्रश्न - दुनिया का सबसे ताकतवर नेता कौन है??? 
उत्तर - मोदी जी 

😜😜🤣🤣

परशुराम जी की जयंती पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई - Happy Parshuram Jayanti

शस्त्र और शास्त्र के ज्ञाता भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम जी की जयंती पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। 🙏

जय जिनेंद्र - Jai Jinendra Hindi GM Message

🙏 *जय जिनेंद्र* 🙏
*"फायदा" बहुत गिरी हुई चीज़ है,*

*लोग उठाते ही रहते हैं।*
🙏 *शुभप्रभात* 🙏

26 अप्रैल को अक्षय तृतीया है - Funny Buy Gold Message

26 अप्रैल को अक्षय तृतीया है उस दिन गोल्ड खरीदना शुभ होता है तो आप इस अक्षय तृतीया को ये खरीदना न भूले...   

Saffola *Gold* Oil
Dawat   *Gold* Rice

क्योकि इस अक्षय तृतीया को ज्वेलरी दुकाने तो बंद मिलेगी पर किराना दुकाने खुली मिल जाएगी...
और हाँ यदि इनमे से भी कुछ नही खरीद पाए तो 
*Parle G Gold* तो खरीद ही लेवे... 
😃😃😃😃😃

इंदौरी खाने पीने के इतने शौकीन है - Indorio Dande Khaa Rahe ho..

🌼🐿🐿🌼

इंदौरी खाने पीने के इतने शौकीन है

की डंडे खाने भी रोज निकल रहे है।

🏃🏼‍♀🏃🏼‍♀🏃🏼‍♀🏃🏼‍♀🏃🏼‍♀

😝😜😂😂😜😝

हमारे पूर्वज कहते थे कि - Hilarious Funny Message

*हमारे पूर्वज कहते थे कि इतना है कि सात पीढ़ियां बैठकर भोजन करेंगी ...*

*लगता है वो सातवीं पीढ़ी हम लोग ही हैं 🤣😜🤪*

Lockdown and Sleep Routine, Confusing hai Bahut

आजकल नींद से  उठने के बाद गजनी जैसा लगता है...
याद करना पड़ता है कि
रात की नींद है, 
या दोपहर की?
😂😂😂

बहुत सारे इंदौरी लोगों को समझ ही नी आ रिया है, Indoriyo Sudhar Jaao

*बहुत सारे इंदौरी लोगों को समझ ही नी आ रिया है,*
                  *कि*
 *लॉकडाउन लगे हुए 1 महीना हुआ है, पर राशन 3 महीने के बराबर खतम हो रिया है।*

*मैं बता देता हूँ इसका राज,*
🔰🔰🔰
 *भिया महीने में 20 दिन तूम जिमणै जाते थे*
🤣🤣🤣🤣

5 Tambaku Ki Pudiya, 2 Gold Flake Ki Dabbi aur ek RC ki Bottle, 25×50 K Plot Mein

मेरे पास 5 तम्बाकू की पुड़िया, 2 गोल्ड फ्लैक की डिब्बी और 1 रॉयल चैलेंज की बॉटल है! जिसके पास 25x50 का प्लाट हो केवल वो ही संपर्क करें !
Note :- भाव करने वाले दूर रहे

Indore mein Rakhe Gaye Aham Mudde - Informational Message

*इंदौर में केंद्रीय दल के साथ बैठक में जनप्रतिनिधियों ने रखे अहम मुद्दे*

1.आम जनता तक फल एवं सब्जी पहुंचाने की योजना तैयार हो।एक माह से किसान और शहरी दोनों परेशान है। 

2. प्रत्येक गरीब परिवार तक सूखा राशन मिलना सुनिश्चित हो। 

3.कोरोना की जांच अधिक संख्या में हो एवं जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द प्राप्त हो।अभी 1300 सैम्पल पेंडिंग।

4. कोरोना मरीज एवं उनके परिजनों को सामाजिक घृणा के चलते होने वाली असुविधा से निजात मिले।

5. दवाइयां, दूध, किराना सामान पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो अन्य राज्यों से आने वाली सामग्री  बाधा रहित सुलभता से पहुंचे। 

6. निजी अस्पतालों द्वारा अत्यधिक राशि वसूलने पर दंडात्मक गाइडलाइन निर्धारित हो।

सभी व्यापारी लोग बताए - Lockdown Question For All Businessmen

सभी व्यापारी लोग बताए।।
एक सवाल आपके लिए .....
एक सरल लेकिन उलझाने वाली पहेली
एक औरत ने एक दुकानदार से 350 रुपए का घर का सामान खरीदती है (दुकानदार बिना कोई लाभ कमाए समान बेच रहा है)
औरत उसे 2000 का नोट देती है दुकानदार 2000 का छूट्टा दूसरी दुकान से लाता है जिसमे से 350 रुपए अपने पास रखकर 1650 रुपये औरत को दे देता है.
      बाद मे दूसरा दुकानदार 2000 का वही नोट लेकर उसके पास आता है और नकली है बता कर अपने 2000 रुपए ले जाता है
  अब बताओ दुकानदार को कितना नुकसान हुआ

A. 350
B. 1650
C.  2350
D.  3650
E.  4000
F.  कोई और है तो लिखें

सरल लेकिन उलझाऊ और चुनौतीपूर्ण

पहली बार रेलवे वाली उस लड़की कोछुट्टी मिली है.. Viral Message of the Day

पहली बार रेलवे वाली उस लड़की को
छुट्टी मिली है...
:
:
:
जो हमेशा चिल्लाती थी
"यात्री गण कृपया ध्यान दें"😂😂😂

चार बुढ़िया थीं। Beautiful Hindi Message, Sleep vs Hunger vs Thirst vs Hope

*┈┉┅━❀꧁ω❍ω꧂❀━┅┉┈*
👵🏼
*चार बुढ़िया थीं।* 
*उनमें विवाद का विषय था*
*कि हम में बडी कौन है ?*

जब वे बहस करते-करते 
थक गयीं तो उन्होंने तय 
किया कि पड़ौस में जो 
नयी बहू आयी है,
उसके पास चल कर 
फैसला करवायें।
👱🏻‍♀️
वह चारों बहू के पास गयीं।
बहू-बहू ! हमारा फैसला कर दो
कि हम में से कौन बड़ी है ?

बहू ने कहा कि आप 
अपना-अपना परिचय दो !

*पहली बुढ़िया ने कहा >* 
मैं भूख मैया हूं।मैं बड़ी हूं न?

बहू ने कहा कि > 
भूख में विकल्प है ,
५६व्यंजन से भी भूख मिट सकती
है और बासी रोटी से भी !

*दूसरी बुढ़िया ने कहा >*
मैं प्यास मैया हूं,
मैं बड़ी हूं न ?

बहू ने कहा कि > 
प्यास में भी विकल्प है,
प्यास गंगाजल और मधुर- रस 
से भी शान्त हो जाती है और 
वक्त पर तालाब का गन्दा पानी 
पीने से भी प्यास बुझ जाती है।

*तीसरी बुढ़िया ने कहा >*
मैं नींद मैया हूं,मैं बड़ी हूं न ?

बहू ने कहा कि > 
नींद में भी विकल्प है।
नींद सुकोमल-सेज पर आती है
किन्तु वक्त पर लोग कंकड-पत्थर
पर भी सो जाते हैं।

*अन्त में चौथी बुढ़िया ने कहा >*
मैं आस (आशा) मैया हूं,मैं बड़ी हूं न ?

*बहू ने उसके पैर छूकर कहा कि* 
*मैया,आशा का कोई विकल्प नहीं है।*

आशा से मनुष्य सौ बरस भी जीवित
रह सकता है,किन्तु यदि आशा टूट
जाये तो वह जीवित नहीं रह सकता,
भले ही उसके घर में करोडों की 
धन दौलत भरी हो।

यह आशा और विश्वास जीवन
की शक्ति है, इसके आगे 
वह वायरस *(कोरोना)* क्या चीज है ?

संकट जरूर है, वैश्विक भी है. 
लेकिन इसी विष में से अमृत निकलेगा.

निश्चित ही मनुष्य विजयी होगा, 
मनुष्यता जीतेगी | 

तूफान तो आना है ... 
आकर चले जाना है ..
बादल है ये कुछ पल का ...
छा कर चले जाना है !!!

*रुके रहिए घरों में ...* 
*अपने लिए,*
*अपने अपनों के लिए !!*

     🙏🏻 * जय श्री कृष्णा *🙏🏻

      ━❀꧁ω❍ω꧂❀━
.

चाय पीते पीते अचानक ही ख़याल आया - Milk and Lockdown Facts

*चाय पीते पीते अचानक ही ख़याल आया*
*समय हो तो आप भी गहन विचार कीजिए -*



लगातार जारी इस लाकडाउन की वजह से - 
(1)सारी मिठाई की दुकानें बंद हैं।
(2)सारे रेस्टोरेन्ट बंद हैं।    
(3)सारी चाय की दुकानें व चाय के ठेले बंद हैं ।   
 (4)लस्सी कि दुकानें बंद
 (5)शादी, विवाह व पार्टियां नहीं हो रहीं ।
                                                             तो फिर इनमें खपने वाला हजारों लीटर दूध कहां जा रहा है ? और दूध वालो ने अतिरिक्त दूध रास्ते पर भी नहीं फेका है।। हमे सस्ते दामों में भी दूध नहीं दे रहे हैं।। हमारे घर में जितना दूध अा रहा था आज भी उतना ही अा रहा है।।
और दूध को रखा भी नहीं जा सकता ।

क्या सचमुच बाजार में इतने बडे़ पैमाने पर कृत्रिम दूध का धंधा चल रहा था ?
बात तो सोचने की है ना ?🤔

धार्मिक नेताओ ने पीएम से कहा - Funny Fictional Message

धार्मिक नेताओ ने पीएम से कहा कि लॉकडाउन के दौरान शराब के बिना रहना सीख लिया है, शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगा देना चाहिए।

थोङी देर बार शराबी नेताओ ने पीएम से कहा कि लोगो ने मस्जिद, गुरुद्वारे, चर्च और मंदिरों के बिना भी रहना सीख लिया है, इसलिए मस्जिद, गुरुद्वारे, चर्च और मंदिरों पर भी प्रतिबंध लगा देना चाहिए।
 
धार्मिक नेताओ ने कहा हम तो मजाक कर रहे थे 

शराबियों ने कहा- लेकिन हम मजाक नहीं कर रहे🥂😂

क्या 3 मई को Lucknow खुल जायेगा - Lucknow vs Lockdown Viral Message

*क्या 3 मई को Lucknow खुल जायेगा*❓❓
🤔🤔🤔
🤔🤔
🤔
😳😳😳
😳😳
😳
🧐🧐🧐
🧐🧐
🧐
*खोल दो मोदी जी वरना लोग पड़े पड़े इतने पागल हो चुके है कि मैंने ऊपर लखनऊ लिखा है और ये सब इसे Lockdown ही पढ़ रहे है*

 🤣🤣🤣

आज सुबह की पॉजिटिव रिपोर्ट - Har Positive Report Buri Nahin Hai.. Funny Message

आज सुबह की पॉजिटिव रिपोर्ट ने मुझे दो घंटे तक दांव पर लगाकर रखा ,...

सुबह आठ बजे मेरे पड़ोसी ने मेरी बाइक की चाबी मांगी कहा "मुझे लैब से एक रिपोर्ट लानी है".. 
मैंने कहा "ठीक है भाई ले जा" ..
थोड़ी देर बाद पड़ोसी रिपोर्ट ले कर वापिस आया, मुझे चाबी दी और मुझे गले लगाया और "बहुत बहुत धन्यवाद" कह कर अपने घर चला गया..
जैसे ही वह अपने घर गया, गेट पर ही खड़े हो कर ऊपर वाली मंजिल में काम कर रही अपनी पत्नी से कहने लगा, "भाग्यवान रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है" .. 
जब वह बात मेरे कान में पड़ी तो मैं गिरते गिरते बचा । घबरा कर मेने अपने हाथ सैनिटाइज़र से साफ़ किये, फिर बाइक को दो बार सर्फ से धोया, फिर याद आया मुझे उसने गले भी लगया था, मैंने मन मे सोचा मारा गया तू तो डॉक्टर, तुझे भी अब क्रोना होगा, में डेटोल साबुन से रगड़ रगड़ कर नहाया ओर बाथरूम में ही दुखी हो कर एक कोने में बैठ गया ।
थोड़ी देर बाद मेने पॉकेट से फोन निकाला ओर पड़ोसी को फोन करके बोला "भाई अगर आपकी रिपोर्ट पॉजिटिव थी तो कम से कम मुझे तो बख्श देते...?
"मैं बेचारा गरीब तो बच जाता" पड़ोसी जोर जोर से हंसने लगा, ओर कहने लगा " वो रिपोर्ट..?"
वो रिपोर्ट तो आपकी भाबी की प्रेग्नेंसी की रिपोर्ट थी "जो पोजटिव आयी है ... 
ये सुन कर मेरी जान में जान आयी , ओर में भी दिल पर हाथ रख कर हँसने लगा.. 
😊😂😂😂😂😂

बहुत थे मेरे भी इस दुनिया में अपने - Good Night Message

*_बहुत थे मेरे भी इस दुनिया में अपने ,_*

*_फिर हुआ सच बोलने का नशा और हम लावारिस हो गए.._* 

*_शुभ रात्रि ..._*

Corona vs IPL and Mumbai Indians..

*वक़्त बड़ा बलवान होता है जहा आजकल IPL का स्कोर देखना था।*
*वहां corona का score देख रहे है इसमे भी*

*"मुंबई इंडियन" टॉप पर है" 😂😂😂*

Friday, 24 April 2020

आप सभी बधाई के पात्र - Lockdown One Month Anniversary, Stay Strong

💐💐💐🙏💐💐💐

आप सभी बधाई के पात्र हैं, 
आप सभी ने, हमने 23.04.2020 को एक महीना पूरा जी लिया है # 

# बिना काम वाली बाई के,
# बिना JUNK FOOD के,
# बिना SHOPPING किये हुये,
# बिना किसी RESTAURANT मैं बाहर खाना खाये हुये,
# बिना किसी सिनेमा हाल गये हुये,
# बिना किसी शादी, ब्याह, पार्टी मैं गये हुये,
# बिना किसी Beauty पार्लर अथवा सैलून गये हुये,
# बिना गोलगप्पे, पापड़ी, छोले भटूरे, टिक्की, पाव भाजी, मिठाई बाहर खाये हुये,

💐💐💐💐🙏💐💐💐💐

ज़िन्दगी वाकई बहुत खूबसूरत है,
चल रही हैं, दौड़ रही हैं, बिना किसी बाहरी सहारे से,

आप और हम, सभी तरक्की पर हैं, 
और अब प्रभु कृपा से आज दूसरा महीना शुरू हो गया ।

अनन्त शुभ कामनायें,
विजयी भवः
     🙏🌹🌞🌹🙂

खीर पीने को जैसे ही एडमिन जी ने.. Whatsapp Admin Funny Message

*खीर पीने को जैसे ही एडमिन जी ने कटोरे को मुंह से लगाया दूध- दूध पेट में,*

*चावल चावल कटोरे में,*








*बाद में ध्यान आया कि*

*मुँह से मास्क हटाना ही  भूल गये थे |*

🤪🤪🤪🤪🤣🤣🤣🤣🤣

एक नदी में “बाढ़”आती है ,छोटे से टापू में पानी भर जाता है - Please Cooperate in Corona Times

*गहरा ज्ञान।*

एक नदी में “बाढ़”आती है ,छोटे से टापू में पानी भर जाता है ,

वहां रहने वाला “सीधा साधा” एक “चूहा” -“कछुवे”  से कहता है  मित्र " क्या तुम मुझे “नदी पार” करा सकते हो ??? 
मेरे “बिल में पानी” भर गया है ??

”कछुवा” राजी हो जाता है ...तथा - “चूहे” को अपनी “पीठ”पर बैठा लेता है।


तभी - एक “बिच्छु”भी ,बिल से बाहर आता है,...ओर कहता है :- मुझे भी ,”पार” जाना है मुझे भी ,ले चलो।

”चूहा”बोला - मत बिठाओ .....ये “जहरीला”है .....ये मुझे “काट”लेगा।

तभी समय की नजाकत को भांपकर.... 
“बिच्छू”बड़ी “विनम्रता” से “कसम” खाकर ....”प्रेम प्रदर्शित” करते हुए ,कहता है भाई -“कसम “से नही “काटूंगा”...बस -“मुझे” भी ,ले चलो।"

”कछुआ” - “चूहे और बिच्छू”को ले , “तैरने” लगता है।

तभी -“बीच रास्ते”मे - “बिच्छु” “चूहे” को - “काट” लेता है।
🤭😡

”चूहा” - “चिल्लाकर” कछुए से बोलता है :- "मित्र”-  इसने “मुझे काट” लिया ....
अब - मैं - नही “बचूंगा”।" 

 थोड़ी देर बाद - उस “बिच्छू “ने -“कछुवे” को भी,”डंक” मार दिया.....
”कछुवा मजबूर” था ....
जब तक किनारे पहुंचा ,”चूहा मर चुका “ था।


कछुआ बोला :- मैं तो “इंसानियत” से “मजबू₹”था .....
तुम्हे -“बीच मे नहीडुबोया" मगर - “तुमने” मुझे क्यों “काट “लिया ??

*”बिच्छु” उसकी पीठ से उतरकर ,जाते जाते बोला:-  "मूर्ख”.... तुम जानते नही ....? मेरl तो-  “धर्म” ही है :- “डंक मारना”, चाहे - “कोई” भी ,हो???"*

 *गलती “तुम्हारी” है .....जो - “तुमने” “मुझ पर विश्वास” किया....*?

 *ठीक इसी तरह :- “कोरोना “की इस “बाढ़” में - “सरकार”ने भी ,”नदी पार करवाने” के लिए-  “कुछ बिच्छुओं” को - “पीठ” पर “बिठा” लिया है।*


*”वे “ - “लगातार”... “डंक” मार रहे है .....और - “सरकार”- “इन्सानियत” की “खातिर” ....”मजबूर” हैं ....*।

 *फलस्वरूप :- बेचारे “निर्दोष “- डॉक्टर...,पुलिस...,और ...“स्वास्थ्यकर्मी” “मर” रहे हैं...।*
😳

अभी इंदौर की स्थिति को देखते हुए - Corona Assessment at Home

अभी इंदौर की स्थिति को देखते हुए  कोरोना आपके कितना नज़दीक है उसका आकलन :-

 1) अगर आपके घर पेपर आ रहा है । 2 पॉइंट्स
2) अगर आप सब्जी लेने बाहर जा रहे है ।   3 पॉइंट्स
3) आप आपकी society /colony में रोजाना लोगो से कुछ देर के लिये मिल रहे है। 1 पॉइंट 
4) आपके घर दूध वाला आ रहा   है। 1 पॉइन्ट
5) आप अपने बिज़नेस/काम कर लिये बाहर जा रहे है।
3 पॉइंटस
6) आप किराना आदि सामान बाहर से मंगा रहे है।  2 पॉइंट्स
7) आप किसी भी प्रकार का लेनदेन नोट के माध्यम से कर रहे है।  1 पॉइन्ट

अगर आपका टोटल स्कोर 4 पॉइंट्स या उसके ऊपर है तो आपके कोरोना के संक्रमण की चपेट में आने की प्रबल संभावना है। प्रशासन के नियमों का पालन करे। घर मे रहे सुरक्षित रहे। याद रखे ' जान है तो जहान है।'    🙏

जब कोई “हाथ” और “साथ" - GM Message , Aaj hi Saaja Kare Dosto Se

🍁🍁  🍁🍁
*जब कोई “हाथ” और “साथ”*
*दोनों ही छोड़ देता है,*
*तब “कुदरत” कोई न कोई*
*उंगली पकड़ने वाला भेज देता है,*
*इसी का नाम “जिदंगी” है...!!*
*मुस्कुरा कर चलते रहिए..!!*
*सहयोग एक बहुत ही महंगी चीज़ है*
       *इसकी हर किसी से उम्मीद न रखे*
              *क्योकि,*
*बहुत ही कम लोग दिल*
       *के धनवान होते है।*
🌹🌹सुप्रभात 🌹🌹.          
*🙏 आज  का दिन आपका शुभ हो l 🙏*
🌹🌸🌷🌺🌹🌸🌷🌺🌹🌸🌷

बहुत ढूंढा उसे...Suprabhat GM Message, Aaj Hi Share Kare

*_बहुत ढूंढा उसे..._*
*_पूजा, श्लोक और स्तुति में...!!_*
*_अंत में, ईश्वर मिला ..._*
*_प्रेम, स्नेह, सेवा और सहानुभूति में..!!_*

            *सुप्रभात*

"बा"अक्षर से शुरू होने वाले शब्द जवाब में लिखिये - Quarantine Hindi Game

"बा"अक्षर से शुरू होने वाले शब्द जवाब में लिखिये ।
1 एक सूखा मेवा
2सुग्रीव का बडा भाई
3 राजा को कहते है
4 गाँधीजी को इस नाम से जानते है
5 एक अनाज
6 ज्यादा बात करने वाला
7 समुद्र के किनारे होती है  
8 एक जंगली जानवर
9 एक विस्फोटक पदार्थ
10 कान में पहनने वाला 
11 आकाश में छानेवाला
12 एक पक्षी
13 दीपक में जलने वाली
14 एक अस्त्र
15 एक मिठाई

Financial vs Spiritual Earning - Good Morning Hindi Message

*माना कि आर्थिक कमाई रुक गयी है, लेकिन कुछ ना कुछ आध्यात्मिक कमाई हो रही है,*

*कर्मों की गठरी जो भारी हो चुकी थी, कहीं ना कहीं वो  हल्की हो रही है।*

                   *🙏सुप्रभात🙏*

शब्द कितनी भी समझदारी से - Suprabhat and Shubh Din Message

*💐🌷👏 नमस्कार 👏🌷💐*

   *शब्द कितनी भी समझदारी से*
  *इस्तेमाल किये और  बोले जायें।* 
                    *फिर भी*
  *सुनने वाला अपनी योग्यता और*
    *मन के विचारों के अनुसार ही*
   *उन शब्दों का मतलब समझता*
         *और अर्थ निकालता है।*
🌹🌹🌹🌹सुप्रभात।।।🌹🌹🌹🌹

*🌹🌻🙏 शुभ दिन 🙏🌻🌹*

बैठे-बैठे हिंदी फिल्मी गीत पहचानिए - New Quarantine Game Message

बैठे-बैठे हिंदी फिल्मी गीत पहचानिए -
जैसे कि, प प दि के पा
पल पल दिल के पास
.
.
1. गो रं पे न इ गु क
2. आ प ज है
3. रा क इ ख्वा में आ
4. शा मे शा का ख
5. प्या में दि पे मा दे गो
6. इ ल भी भा सी
7. ये शा म म कि जा
8. चिं को भ तो सा उ बु
9. मे स की रा क आ तू
10. मे सा खि में इ चाँ क टु र है
11.  रि गि सा सु सु जा म
12 .प्या दि हो है म हो है
13 . रु ते म प्या मे दी
14.मी न मि रे म का
15. ए अ ह से यूं मु हो ग
16.ते मे मि की ये रै
17.ह तु प्या कि ये ह न जा
18. ते जै या क क ऐ या
19. मे मे क हो आ रु ते ग में मु हो
20. मे भी भी सी प पे र ग
21. ते बि जि से शि  तो न
22. फि व रा है खा की
23. मे नै सा भा 
24. मे जी को का को ही र ग 
25. फू का ता का स क है

FIND the Names of Film Actress | Latest Quarantine Games - Share with Friends

*FIND the Names of Film Actress*
1)न र्णा से प अ
2)र ला गो र्मि टा श 
3)ख शा रे आ पा 
4) म शा द ग म बे श 
5) ना र रो शि क ड क्षि मि 
6) ना र्थ भ म स शो 
7) दा न मा हि ह रे व 
8)हा न नू ज र 
9) धु ला बा म 
10) री कु मी मा ना
11) न त नू 
12) ली ता बा गी 
13) सि ला मा न्हा 
14) रा ना दि 
15) मा ती ला यं ज वै 
16) नी द प मि 
17) न ञा से चि सु 
18) रा नो बा सा य 
19) नी मा मा हे लि 
20) मा नो म र 
21) ना सा ध 
22) ब स्सु त म 
23) ध्या सं 
24) ता म ज मु  
25) खा रे 
26) बा वि न द्या ल 
27) ता ली बा गी यो 
28) ता रं जी
29) भा री या दु ज 
30)से मु न मू न न 
31) टे भा खो शु 
32) रा णा रु णी अ ई 
33) या प डी प डिं ल का 
34) राॅ री ना य
35) बी वी न र प बाॅ 
36) ग नी सिं तु 
37) राॅ नि रु य पा 
38) वा लि ता ल र प 
39) न ल हे 
40)की ला श 
41) मी र्जी च स मौ ट

उन स्थानों के नाम पता करें - Places with Zero Corona Cases in India

एक अद्भुत संदेश
 उन स्थानों के नाम पता करें जहां कोरोना का एक भी मामला अभी तक दर्ज नहीं किया गया है: (Till 24 April 2020)

 डाकोर
 Dhvaraka
 रामेश्वरम
 पुरी
 सारंगपुर गढ़ा
 वाड़ताल
 Jetalapura
 Bhadaja
 Adalaj
 सोमनाथ
 वीरपुर जलाराम
 अम्बाजी
 Bahucharaji
 Sankhalapura
 Modhera
 पालिताना
 Sankhesrvara
 Mahudi
 Ranakapura
 Sametashikharaa
 तिरुपति
 केदारनाथ
 बद्रीनाथ
 शिरडी
 वैष्णोदेवी कटारा
चारभुजाजी राजे,
कांकरोली दुवारका धीश
 नाथद्वारा, एकलिंगजी
सवारियां सेठ
 शामलाजी, केसरजी
 मथुरा, गोकुल, वृंदावन, गिरिराज
 हरिद्वार, रुशिकेश
 अमृतसर
 पावागढ़
 चोटिला
🙏🏻👏🏻👏🏻

नीचे दिए गए शब्दों को *निमाड़ी* मे क्या बोलते हैं लिखिये:- Quarantine Games For Nimari People

नीचे दिए गए शब्दों को *निमाड़ी* मे क्या बोलते हैं लिखिये:-

40 में से 30 भी लिख लिए तो समझो, अपनी भाषा फिलहाल जीवित है..

1. दरवाज़ा- 
2.छत-
3.कमरा-
4.झूला-
5.पलंग-
6.बिस्तर-
7.बाथरूम-
8.कैंची-
9.रविवार-
10.बिंदी-
11.सीढिया-
12.हलवा-
13.सब्जी-
14.छोटी कटोरी-
15.कंघा-
16.पॉलिथीन-
17.पायल-
18.लुंगी-
19.थप्पड़-
20.संडास
21.गरम-
22.रजाई-
23.कपड़े-
24.घरवाली-
25.मूर्ख-
26.पागल-
27.पति-
28.खिलौने-
29.ताला-
30.फुर्सतिया
31.गिलहरी
32.धूप
33.नमक
34.चूहा
35.छिपकली
36.दीवार
37.जूतियां
38.ढूंढना
39.रोटी
40.गेंद

Corruption Free India - इस मुहिम मे हिस्सा बनिये और आगे भेजिऐ

दुनिया का सबसे छोटा संविधान चीन का है: कोई अपराधी बचता नहीं है।
सबसे भारी भरकम संविधान भारत का है: कोई अपराधी फंसता नहीं है।

सरकारी राशन की दुकान पर भीड़ देखिये।
हाथ में 20,000 का मोबाइल लेकर 70,000 की बाइक पर बैठकर 2 रुपये किलो चावल लेने आते है ये गरीब लोग।

हाथ मे 50,000 का फोन चेहरे पर 10,000 का चश्मा उन महिलाओ को दिल्ली मे बस का सफर फ्री है

जिस देश में नसबन्दी कराने वाले को सिर्फ़ 1500₹ मिलते हों और बच्चा पैदा होने पर 6000₹ मिलते हों तो जनसंख्या कैसे नियन्त्रित होगी।

एक बादशाह ने गधों को क़तार में चलता देखा तो धोबी से पूछा, "ये कैसे सीधे चलते है..?"

धोबी ने जवाब दिया, "जो लाइन तोड़ता है उसे मैं सज़ा देता हूँ, बस इसलिये ये सीधे चलते हैं।"

बादशाह बोला, "मेरे मुल्क में अमन क़ायम कर सकते हो..?"
धोबी ने हामी भर ली।

धोबी शहर आया तो बादशाह ने उसे मुन्सिफ बना दिया, और एक चोर का मुक़दमा आ गया, धोबी ने कहा चोर का हाथ काट दो।

जल्लाद ने वज़ीर की तरफ देखा और धोबी के कान में
बोला, "ये वज़ीर साहब का ख़ास आदमी है।"

धोबी ने दोबारा कहा इसका हाथ काट दो, तो वज़ीर ने सरगोशी की कि ये अपना आदमी है ख़याल करो।

इस बार धोबी ने कहा, "चोर का हाथ और वज़ीर की ज़ुबान दोनों काट दो, और एक फैसले से ही मुल्क में अमन क़ायम हो गया…।

बिलकुल इसी न्याय की जरुरत हमारे देश को है ।

सरपंच की सैलरी 3000 से लेकर 5000 तक होती है 
समझ में नहीं आता है 2 साल बाद स्कॉर्पियो फॉर्च्यूनर कहाँ  से ले आते हैं......? सभी जनप्रीतिनिधि से सम्बन्ध है यह कहानी।

*ग़ौर करके सोचना* 
*की जो लोग* 
*सेना के जवानो से नही डरते,* 
*इस देश की पुलिस से नही डरते,* 
*शासन- प्रशासन से नही डरते,* 
*इस देश के क़ानून से नही डरते,* 
*वो भविष्य में आप और हम जैसे* 
*निशस्त्र लोगों से डरेंगे क्या...????*

भ्रष्टाचार मुक्त भारत।
🙏🏻इस मुहिम मे हिस्सा बनिये और आगे भेजिऐ🙏🏻

How Our Immune System Works Against Coronavirus - Hindi Mein Samje

*जानकारी*

हमारा इम्यून सिस्टम क्या करता है वायरस को हराने के लिए ?

ज्यादातर लोग कोरोना वायरस से इन्फेक्ट होने के बाद अपने आप ठीक हो जा रहे हैं। कैसे ? . 

समझें!!!
एक बड़ा युद्ध होता है बाकायदा !

#वायरस_का_हमला :

वायरस आया शरीर में, 4 दिन गले में रहा, फिर लंग्स में उतर गया, लंग्स में एक सेल के अंदर घुसा और उसके रिप्रोडक्शन के तरीके को इस्तेमाल करके खुद की copies बना ली, फिर सारी copies मिलके अलग अलग सेल्स को अंदर घुसकर ख़त्म करना शुरू कर देती है। अब बहुत सारे वायरस हो गए हैं फेफड़ों में,
मौत के करीब पहुँचने लगता है इंसान। शुरू में वायरस फेफड़ों के epithelial सेल्स को इन्फेक्ट करता है। 

वायरस अभी जंग जीत रहा होता है। 

#शरीर_के_सेनापति_तक
_खबर_पहुँचती_है :

हमारे शरीर का सेनापति होता है हमारा इम्यून सिस्टम,

इम्यून सिस्टम के पास सभी दुश्मनों का लेखा जोखा होता है की किस पर कौनसा अटैक करना है, 
एंटी-बॉडीज की एक सेना तैयार की जाती है और वायरस पर हमले के लिए भेज दी जाती है। 

#एंटीबॉडी_सेना_की_रचना :

एंटीबाडी सेना की रचना अटैक के तरीके को देखकर होती है,
अगर वो वायरस पहले अटैक कर चुका है तो उसकी एंटीबाडी रचना पहले से मेमोरी में होगी और उसे तुरत वायरस को मारने के लिए भेज दिया जाता है।

अगर वायरस नया है जैसा की कोविद 19 के केस में है तो इम्यून सिस्टम हिट एंड ट्रायल से सेना की रचना करता है। 

सबसे पहले भेजा जाता है हमारे शरीर के सबसे फेमस योद्धा "इम्मुनोग्लोबिन g" को, 
ये शरीर की सबसे कॉमन एंटीबाडी है और ज्यादातर युद्धों में जीत का सेहरा इसी के बंधता है।

इम्मुनोग्लोबिन g सेना शुरूआती अटैक करती है वायरस सेना पर और उसे काबू करने की कोशिश करती है। 
इम्मुनोग्लोबिन g सेना को कवर फायर देती है एंटीबाडी इम्मुनोग्लोबिन m सेना जो अटैक की दूसरी लाइन होती है। 

#युद्ध_की_शुरुआत :

भीषण युद्ध छिड़ता है दोनों ही पार्टियों में,
इम्मुनोग्लोबिन g वायरस पर टूट पड़ता है और उसे बेअसर करने की कोशिश करता है, 
जो सेल्स अभी तक ख़त्म नहीं हुए होते हैं उन्हें बचाने की कोशिश की जाती है ताकि वो सुसाइड ना कर ले, 
लेकिन वायरस क्यूंकि अभी ताकतवॉर है इसलिए वो इम्यून सेल्स को भी इन्फेक्ट करना शुरू कर देता है, जो की वायरस को अपनी जीत के तौर पर लगता है। लेकिन... 

#इम्यून_सिस्टम_की_ वानर _सेना :

इम्मुनोग्लोबिन g और इम्मुनोग्लोबिन m के अलावा हमारा इम्यून सिस्टम एक गुरिल्ला आर्मी भी छोड़ देता है खून में,

जिसमें की तीन टाइप के प्रमुख योद्धा हैं, 
पहले हैं B सेल्स, जो जनरल सेना टाइप है, जैसे हर मिस्त्री के पास एक बंदा होता है जो सब कुछ जानता है,
दुसरे हैं हेल्पर T सेल्स, जो मददगार सेल्स होते हैं, और बाकी सेल्स को हेल्प करते हैं,
तीसरे और सबसे इम्पोर्टेन्ट होते हैं किलर T सेल्स, जो शिवाजी और मालिक काफूर की तरह चुस्त योद्धा होते हैं और आत्मघाती हमला टाइप करते हैं जिस से वायरस के छक्के छूट जाते हैं। 

#युद्ध_का_लम्बा_खिंचना :

जितना युद्ध लम्बा खिंचता जाता है उतनी ही मात्रा में B और दोनों टाइप के T सेल्स की मात्रा खून में बढ़ती जाती है।

#ज़िन्दगी_और_मौत_का_फर्क :

इंसानी मौत के ज्यादा चांस तब हैं जब उसका इम्युनिटी का सेनापति पहले से किसी और बीमारी से लड़ रहा हो, इसलिए उसकी सेना को दो या ज्यादा fronts पर लड़ना होता है, और कुछ केसेज में हार भी हो जाती है। 
वायरस इम्यून सेल्स को इन्फेक्ट करता रहता है और ट्रैप में फंसता रहता है, फिर इम्मुनोग्लोबिन g और इम्मुनोग्लोबिन m, खून से सप्लाई हो रही वानर सेना से मिल के वायरस को बुरी तरह रगड़ना शुरू कर देती है, 
इस लड़ाई ट्रैप वगैरह में कई दिन लग जाते हैं, इसलिए बीमार और वृद्ध व्यक्ति इतना अगर झेल गया तो बच जाता है वरना lung बर्बाद हो जाता है मौत हो जाती है,

लेकिन स्वस्थ इंसान में  मौत का सवाल ही पैदा नहीं होता, वायरस की ही जीभ बाहर फिंकवा देता है हमारा इम्युनिटी सेनापति ।
इस युद्ध के दौरान इंसान को ज्यादा से ज्यादा आराम करना चाहिए ताकि सेनापति को युद्ध के अलावा बाकी चीज़ों की टेंशन ना लेनी पड़े। 

#इम्युनिटी_सेनापति_की_जीत :

जीत के बाद जश्न होता है, इस समय आपके खून में बी और टी सेल्स भारी मात्रा में होते हैं और सारे इकट्ठे "इंक़लाब ज़िंदाबाद" बोल देते हैं,
जीत होते ही ये वाक़या इम्यून सिस्टम की मेमोरी के इतिहास में दर्ज़ हो जाता है,

कुछ वायरस जो की ताकतवर होते हैं उनका इतिहास हमेशा के लिए लिख लिया जाता है जैसे की चिकनपॉक्स और पोलियो वाले का, की जब भी ये शरीर पर दुबारा हमला करे तो कैसे जल्दी से निपटाना है इसको, ताकि देर ना हो जाए !
कुछ वायरस फालतू टाइप्स भी होते हैं जैसे जुकाम टाइप्स, उनको इम्यून सिस्टम मेमोरी महीना दो महीना रख के रद्दी में फेंक देती है, कि फिर आएगा तो देख लेंगे दम नहीं है बन्दे में। इसीलिए इंसान को जुकाम होता रहता है साल दर साल, 
क्यूंकि ये सेनापति के हिसाब से हल्का वायरस है, कभी भी इसे ख़त्म किया जा सकता है.....।

*अपनी सेहत चुस्त-दुरुस्त रखें*
🙏🙏👍👍☺☺

Tasuku Honjo - Shocking Revealation on CoronaVirus | Why it is an Artificial Virus?

Physiology or Medicine में नोबेल पुरस्कार जीतने वाले जापान के प्रोफेसर डॉक्टर टासुकू होंजो ने आज मीडिया के सामने यह बोल कर सनसनी फैला दी कि कोरोना वायरस प्राकृतिक नहीं है यदि प्राकृतिक होता पूरी दुनिया में यह यूं तबाही नहीं मचाता क्योंकि विश्व के हर देश में अलग अलग टेंपरेचर होता है प्रकृति के अनुरूप है यदि यह कोरोनावायरस प्राकृतिक होता कोचीन जैसे अन्य देश जहां जैसा ही टेंपरेचर है या वातावरण है वहीं दबंग मचाता। यह स्विट्जरलैंड जैसे देश मैं फैल रहा है ठीक वैसा ही यह रेगिस्तानी इलाकों में भी फैल रहा है जबकि यह प्राकृतिक होता तो ठंडे स्थानों पर फैलता  परंतु गर्म स्थानों पर जाकर यह दम तोड़ देता । मैंने जीव जंतु और वायरस पर 40 साल रिसर्च किया है यह प्राकृतिक नहीं है।  यह बनाया गया है और यह वायरस पूरी तरह से आर्टिफिशियल है। चीन की मुहं लेबोरेटरी में मैंने 4 साल काम किया है उस लेबोरेटरी के सारे स्टाफ से में पूरी तरह परिचित हूं कोरोना हादसे के बाद से  मैं सब को फोन लगा रहा हूं परंतु सभी मेंबर्स के फोन बंद 3 महीने से आ रहे हैं । अब पता चल रहा है कि सारे लेब टेक्नीशियन की मौत हो गई है। 

मैं आज तक की अपनी सारी जानकारियों और रिसर्च के आधार पर यह 100% दावे के साथ कह सकता हूँ: कि कोरोना प्राकृतिक नहीं है चमगादड़ से नहीं खेला है यह चीन ने बनाया है यदि मेरी बात जो मैं आज बोल रहा हूं वह आज या मेरे मरने के बाद भी झूठी हो तो मेरा नोबेल पुरस्कार सरकार वापस ले सकती है परंतु चीन झूठ बोल रहा है और यह सच्चाई एक दिन सबके सामने आएगी।

Wednesday, 22 April 2020

दर्द भी वही देते हैं , जिन्हे हक दिया जाता हो - Good Night Sweetheart

*_दर्द भी वही देते हैं , जिन्हे हक दिया जाता हो..._*

*_वर्ना गैर तो धक्का लगने पर भी , माफी माँग लिया करते हैं..._* 

*_शुभ रात्रि ..._*

मत बन बड़ा आदमी छोटेपन का मजा अनूठा होता है....!

*_मत बन बड़ा आदमी छोटेपन का मजा अनूठा होता है....!!_*

*_समंदर मे मिलने से पहले ही नदी का पानी मीठा होता है।।_*

*_शुभ रात्रि ..._*

Monday, 20 April 2020

आंखे बंद होने से पहले, आंखे खुल जाए - Wise Motivational Words

*आंखे बंद होने से पहले, आंखे खुल जाए,*

*तो पूरी ज़िंदगी सुधर जाए..!!!*

बीवी से परेशान पति बॉलकनी - Husband Wife Joke

बीवी से परेशान पति बॉलकनी
से कूदने ही वाला था कि तभी

उसकी बीवी ने अंदरसे आवाज दी...

मेरी सहेलियां आई हैं आओ
आपकी पहचान करा दूं,.....

पति- हाँ-हाँ आया.... आया.... आया
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

जिंदगी हमें सिखाती है - Good Morning Ji

🌹
*जिंदगी हमें सिखाती है*
 *कि अगर सुकून और*
 *शांति चाहिए तो दूसरों*
 *की शिकायत करने* 
          *से बेहतर है,* 
*कि हम खुद को बदल*
 *ले क्योंकि पूरी दुनिया में*
 *कारपेट बिछाने से अच्छा है*
 *कि हम अपने पैरों में ही*
 *जूता पहन ले .. !!* 🌹    

             *🙏🏻सुप्रभात🙏🏻* 

      *♠GOOD MORNING JI♠*