Friday, 27 March 2020

ट्रम्प भैया अगर इंदौर आते तो सूबे से साम का मस्त पोगराम ऐसे बना के देते-

भिया, अपना डोनाल्ड टिरम्प आ रिया है, २४ को ऐमदाबाद में, १०० करोड़ खरच कर रिये है अपन, पर मेको पल्ले ये नी पड़ री है कि बापड़ा वां जाके करेगा क्या दिन भर? 🤔

वां तो रोज के रोज " ड्राई डे " रेता है। 
मीठे मे मिठाई खायेगा,ने चरके मे भी मीठा खायेगा।🤪
अपने याँ इंदौर आता तो, नी नी कर के सारे टिरम्प कार्ड हेड़ देते।

😃😄☺😅🤣  😁😃😇🙂😃

इंदौर आता तो सूबे से साम का मस्त पोगराम ऐसे बना के देते-

#सूबे पेली मे 8 बजे मस्त न्हा-धो के, सयाजी से निकल के, खजराने दरसन करते हुए, रवि अल्पाहार पे पोए सलटा लेते।
#फिर गिटार चोराये पे अपनी मेंगी वाली सड़क पे 
"I ❤INDORE " के कने सेल्फी हेन्च लेते।

#ने उसके बाद रीगल पे अपन सरल हृदय ,हंसमुख युवा नेताओ की भीड़ भेली करवा के, भेत्रिन मे का भासन रखवा के, मंच पे टिरम्प भिया का स्वागत करवा देते।

#जब तक दुफेर में टेम हो जाता नागोरी की सीकंजी हेड़ने का।

#सराफा होते हुए,राजहंस पे दाल बाटी चूरमा नी खाते तो, आदा मजा रे जाता।

#उसको पचाने के वास्ते पेदल पेदल नगर निगम जाने का पिलान बी सई साट रेता, मालिनी मेडेम् को इंदौर की साफ सफई का ठेंक्यू के देते तो उनके कार्यकाल खतम होने का दुख नी रेता।

#भिया,जब तक करनावत का पान आरिया है, तब तक टोरी कारनर पे #टीम-टीम की चाय ने #भेल-भंडारी की भेल भी निमटा सकते थे।

#वैसे तो ऐमदाबाद में मोटोरा गिराउंड से एयरपोट तक ६० करोड़ की सडक पे जाने का पोग्राम हेगा, पर अपने याँ तो एयर पोर्ट तक की सड़क मे जाने के अलग ही मजे आ जाते, आईट साइट की सीन सिनेरी ने सजावट देक्केई टीरम्प् का भेजाभंड हो जाता।

#टाइम रेता तो सुपर कारिडोर पे मौके का पिलाट भी दिखला देते। 
😃☺😃😅🤣 😁😃😇🙂😃

पर वा भिया, अपने को क्या लेना देना, वो तो बाद मे मोदी जी माथे नी आ जाए, इसलिए अपन ने के दी। 
जो मन मे बात अई, धर के दे दी।

चलो निकलू भिया😎
तुमारा भई#####