Tuesday, 31 March 2020

सप्रेम अभिनंदन एवं अभिवादन - Good Evening Message

*सप्रेम अभिनंदन एवं अभिवादन🌻🙏*

हमें आशा है आप स्वस्थ होंगे और परिवार में भी सब स्वस्थ होंगे। कृपया आप अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें और कुछ समय के लिए सार्वजनिक रूप से मिलने से बचें ! क्योकि आप इस समाज की अमूल्य धरोहर है और हम चाहते हैं कि हमारा हर एक आदरणीय मित्र और उसका परिवार स्वस्थ रहे एवं सकुशल रहे।🌹🕉

*आप जहाँ हो - जैसे हो - वहाँ - वैसे ही खुश रहना जी🌻😁*

*आपसे मिलना ज़रूरी नहीं*
*आप का होना ज़रूरी है।*

*🙏🚩🌹जय माता दी🌹🚩🙏*

शुभ संध्या।