इंदौर। कलेक्टर के आदेशनुसार आज शाम 5 बजे से 7 बजे तक दूध बाट सकते हैं। कल सुबह 6 बजे से 9 बजे तक दूध बाट सकते हैं। फेरी वाले घर पहुँच सेवा देंगे।
दुकान वाले दुकान अपनी दुकानो के दरवाज़े बंद रखेंगे और दूध की टंकी बाहर रखकर सोशल दूरी मेंटेंट करेंगे।भीड़ ना लगवाये एवं मुँह पर मास्क लगाना अनिवार्य है।