Friday, 27 March 2020

दो दोस्तों की बातचीत पहला दोस्त - मैं इस समय Stage-3 में हूँ

*दो दोस्तों की बातचीत*

*पहला दोस्त* -मैं इस समय  Stage-3 में हूँ,
पहली स्टेज में बर्तन माँजे,
दूसरी स्टेज में खाना बनाया,
तीसरी स्टेज में कपड़े धो रहा हूँ !

और तुम ??

☺️☺️☺️☺️

*दूसरा दोस्त*- मैंने बेलन से मार खा ली मगर काम नही किया..!

भाई कोरोना तो थोड़े दिन में चला जायेगा,मगर पत्नी को पता चल गया कि इसको ये सब आता है तो जिंदगी भर करना पड़ेगा।🤣🤣🤣😝😝

Not to hurt anyone, light-hearted message.