🙏🙏🙏
*प्रणाम*
कल दिनांक
*२२/०३/२०२० रविवार*
को माननीय प्रधानमंत्री महोदय ने *जनता कर्फ्यू* के लिए आव्हान किया है । सभी स्वहित, लोकहित चाहने वाले इसका पूर्ण रूप से समर्थन भी करते हैं, सहयोग भी कर रहे हैं ।
हम इसे एक उपयोगी अवसर जानकर इसका लाभ उठाएँ ।
इस दिन की दिनचर्या में ऐसा कुछ कर सकते हैं ।
*(१) आप जो भी उपासना करते हैं, उसमें एक माला गायत्री मंत्र की अतिरिक्त कर लेवें ।*
*(२) घर पर सभी लोग रहेंगे, सभी यज्ञ अवश्य करें ।*
*कोरोना वायरस- COVID-19* के निवारणार्थ, संक्रमित व्यक्तियों के शीघ्र रोग मुक्त होने के लिए शान्तिकुञ्ज से निर्देशित अथर्ववेद के विशेष मंत्रों से आहुति भी देवें ।
*(३) सुंदरकांड का आयोजन घर के सभी सदस्य मिलकर कर लेवें ।*
समूह में बहुत शक्ति होती है । जितने अधिक लोग लोकहित की कामना से प्रार्थना, स्तुति, पूजा, ध्यान जो भी करेंगे उसका प्रभाव विलक्षण होगा ।
व्यक्तिगत लाभ तो होगा ही, विश्व कल्याण की भावना जुड़ जाने से अधिक पुण्यदायक भी होगी ।
अपने सम्पर्क में आने वाले सभी परिचितों, इष्ट मित्रों, रिश्तेदारों को भी इस बाबद विशेष आग्रह करें ।
*कैसा सुंदर योग ये, सुखद बना संजोग ।*
*माखन बेचत हरि मिले, एक पंथ दो काज ॥*
〰〰〰〰🌸〰〰〰〰
गायत्री मंत्र, सुंदर कांड इसका कोई विशेष आग्रह नहीं है । आपकी जिस मंत्र में आस्था हो, जो आपके इष्टदेव हों, जिस पाठ, स्तुति, स्तोत्र जिसमें भी निष्ठा हो, वह करें । लेकिन करें अवश्य ।
🙏🙏🙏