एक समय आएगा जब हम सब के नाती पोते हम सब के ऊपर चढ़ चढ़ कर कहेंगे..!
दादा जी, दादा जी, नोटबंदी की कहानी सुनाओ, जी एस टी वाली सुनाओ, अच्छा दादा जी सी ए ए वाली सुनाओ, फिर रोयंगे और कहेंगे एन आर सी वाली सुनाओ, जिद करेंगे कि बताओ राम मंदिर कैसे बना था, कौनो कहेगा सहिष्णुता और असहिष्णुता के बारे में बताओ, कोई कहेगा दादा जी मोब लॉंचिंग क्या था..!
फिर सब कहेंगे दादा जी कोरोना के बारे में बताओ, आप कैसे बचे थे, तो निवेदन है अगर ऐसा सुख लेना है तो कल जनता कर्फ्यू में सहयोग करें, अन्यथा आप भी दीवाल पर लटक कर आने वाले कल से वंचित रह सकते हैं..!
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻