Thursday, 18 June 2020

सभी शहीद जवानों को नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि 😢🙏।

आप सभी से निवेदन है  कि जहां तक संभव हो चीन के सभी उत्पादों का बहिष्कार करें और इसी कड़ी में कम से कम Tiktok और Hello जैसे जितने भी चायनीज एप्स हैं, उनको फौरन अपने मोबाइल से डिलीट कर दें। हमारे जवान चीनी सेना की धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं  और हमारी सुरक्षा के लिए वीरगति को प्राप्त हुए हैं ।
सरकार अपने स्तर पर क्या करती है यह एक अलग विषय है लेकिन हमारे हाथ में जो है, वो तो हम कर ही सकते हैं और शायद हमारे शहीद जवानों के लिए यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी !!!

सभी शहीद जवानों को नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि  😢🙏।
🇳🇪🇳🇪 *जय हिन्द की सेना* 🇳🇪🇳🇪