Tuesday, 16 June 2020

सभी भाइयों से निवेदन है - जरूरतमंद को बताए।

सभी भाइयों से निवेदन है कि अपने आसपास जेसे हाथ ठेला चलाने वाले,सब्जी का ठेला लगाने वाले, चाय कि गुमटी लगाने वाले,या फुटपाथ पर मजदूरी करने वाले भाईयो के लिए *(मुख्यमंत्री शहरी असंगठित कामगार का पंजीयन)* हो रहे है यह पंजीयन 26.6.2020 तक ही होगें.इस पंजीयन से 10000(दस हजार) का लोन पंजीयन कराने वाले को प्रदान किया जायेगा,ओर इस लोन पर 7%सबसिडी सरकार कि तरफ से दि जा रही है.🙏आपसे निवेदन है अापके आसपास अगर किसी व्यक्ति को इस लोन की आवश्यकता हो तो अपने आसपास MP online केन्द्र पर जाकर पंजीयन करा सकते.. हैं(पंजीयन कि आखिरी तारिख 26.6.2020 है)
--पंजीयन मे लगने वाले कागज़--
1.आधार कार्ड 
2.सम्रग आईडी 
3.बैक पासबुक चालु खाते कि
4.मोबाइल नं.जो आधार से लिंक हो.
🙏अपने आसपास जरूरतमंद को बताए।