Wednesday, 22 July 2020

भारत के लिये निर्णायक 20 दिन, कोरोना पेशेंट की रफ्तार तेज।।।

*🙏एक विनम्र निवेदन🙏*
 
*भारत के लिये निर्णायक 20 दिन,*
*कोरोना पेशेंट की रफ्तार तेज,*
*25000 पेशेंट रोज* *आ रहे है,*
*600 रोज मर रहे ।*

BBC के एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 30 करोड़ लोग कोरोना के चपेट में आएंगे और हर 5 में से 1 व्यक्ति क्रिटिकल होगा ।
मतलब 40 लाख लोगों को स्पेशल ट्रीटमेंट्स की जरूरत होगी औऱ भारत में कुल 1 लाख ICU वार्ड है..

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अमेरिका, स्पेन, इटली के बाद *भारत* अगला बड़ा शिकार बन सकता है।।

लेक़िन फ़िर भी लगातार लोगों द्वारा लापरवाहियां बरती जा रही है । 
ध्यान रहें, जब मामला हाथ से निकल जाएगा तो इसे रोकने की ताकत किसी के अंदर नहीं होगी । 
अमेरिका जैसा देश आज हार मान चुका है, फ़िर हम क्या है ।
जब तक ये पूरा मामला ठंडा न पड़ जाए, लोग घर से बाहर न निकले !

*आने वाले 20 दिन निर्णायक* 
*साबित होंगे भारत के लिए !!*

अपने अपने ग्रुप के माध्यम से हमें सीरियसली इस विपदा की भयानकता अपनों  को मोबाइल और मैसेज से देनी चाहिए ।
आज के समय मे संदेश का बहुत ही बढिया माध्यम है,
*व्हाटस्एप*
लगभग हर घर मे कोई न कोई सदस्य चलाता ही है।
हमें गम्भीरता से अब आगे आना होंगा ।

*Each One Teach One..*

😔😔🙏🏻: सरकार ने लाकडाउन खोल दिया है, लेकिन आप सावधान रहिए क्योंकि सरकार की नजर में आप मात्र एक संख्या है--
लेकिन अपने परिवार के लिए आप पूरी दुनिया है।
आप का जीवन आपके परिवार के लिए अनमोल है। 

*🙏🌹Stay Home 🏠🙏*

जिनको अपने बच्चों से प्यार है और कोरोना पर विजय प्राप्त करनी है, तो वह कम से कम 5 लोगों को जागरूक करे और उन 5 लोगों से भी 5 अन्य लोगों को जागरूक करने को कहे ।
*🙏सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें🙏*

कोरोना है या काम-धंधे को बंद करने का प्लान। एक विचार।।

35  लाख में 136, ये विस्फोट है या काम-धंधे को बंद करने का प्लान। कुछ नी होगा किसी को। ठीक हो जाएंगे। यूं भी एक बार सबको होगा। या होकर  कई लोग ठीक हो चुके हैं। 1000 मे से 1 के नुकसान की आशंका मे 999  को भूखे नहीं मारा जा सकता। कोरोना को जितनी हवा देनी थी दे ली। अब रोजी-रोटी का सोचो। नहीं तो बहुत जल्द कोरोना से *को* हट जाएगा और केवल रोना ही बचेगा। डर के आगे ही जीत है।

यह धारणा पूरी तरह अवैज्ञानिक है कि ओड, इवन या राइट, लेफ्ट से कोरोना फैलेगा या रुकेगा । इससे कोरोना फैले ना फैले अवसाद,हिंसा, प्रतिहिंसा,बेरोजगारी,महंगाई शर्तिया फैलेगी । इसकी चेन तो साल, दो साल नहीं टूटेगी तो क्या आप किसी को कोई काम ही नहीं करने देंगे ?
मुश्किल यह है कि जो प्रशासनिक अधिकारी फैसले लेते हैं, उन्हें एक तारीख को वेतन मिल जाता है । घूमने को ड्राइवर सहित कार है।घर के काम के लिए नौकर है ।वे उन लोगों का दर्द,परेशानी क्या जानें जिन्हें सुबह तय समय पर पानी भरना है, दूध,सब्जी लेकर आना है।दुकान ,कारखाने में दिन भर में आने वाले दस,बीस लोगों को भी एक मीटर के फासले पर खड़े रखना है। अपने कर्मचारियों की आधी - पूरी तनख्वाह देना है ।अपने कर्ज चुकाने हैं । बिजली, पानी ,पेट्रोल,किराए के पैसे समय पर अदा करने हैं । नेतृत्व हां में हां मिलाकर खुश है, अपना पल्ला झाड़ रहा है ।
दुनिया की 777 करोड़ की आबादी में 6 माह में केवल सवा करोड़ लोग संक्रमित हुए हैं और 5.60 लाख मौत हुई है। इस तरह संक्रमण 0.16 प्रतिशत है और मौत का प्रतिशत नगण्य। केवल भारत में सड़क दुर्घटना से सालाना डेढ़ लाख मौत होती है और विभिन्न बीमारियों से 70 लाख ।
कृपया, अब  कोरोना का रोना बंद कर अपनी स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने, दवा जल्द विकसित करने और लोगों में साहस व आत्म विश्वास बढ़ाने पर जोर दीजिए । लोगों से कहिए कि अपने काम - धंधे करें और एहतियात बरतें । अवाम  दूध पिता बच्चा नहीं है, जो पूरे समय मुंह में पुप्सी डालकर रखें ।अपनी चमड़ी बचाने के लिए लोगों को बेमौत मरने,पागल हो जाने,खुदकुशी करने के लिए सामान न जुटाया जाए ।
🔱🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🔱

Sunday, 19 July 2020

रविवार का दिन भी चिप्स के पैकेट की तरह होता है

🏌🏻💫

*"रविवार का दिन भी"* 
चिप्स के पैकेट की तरह होता है,














*खुलते ही आधा ख़त्म!* 😜
😂😂😂😂😂😂

Tuesday, 14 July 2020

भगवान भी शायद मूवी बना रहे है - Stay Home Stay Safe

भगवान भी शायद मूवी बना रहे है

एक्टर - ऋषि कपूर,इरफान खान,सुशांतसिंह

कॉमेडियन - जगदीप

विलन- विकास दुबे

न्यू एक्टर- सिया कक्कर 

पटकथा,दिग्दर्शक - बाशु भटाचार्य 

संगीत - वाजिद खान

कोरियोग्राफर - सरोज खान

बस अब सिर्फ देखने वाले दर्शक कम पड़ रहे है

तो घर पे रहे, सुरक्षित रहे 
🙏🙏🙏🙏

Sunday, 5 July 2020

गुरु पूर्णिमा विशेष : 12 महान गुरुओं के गुरु कौन थे,ये जानिए

🚩संसार के प्रथम गुरु भगवान🔱 शिव की जय 
🍁गुरु पूर्णिमा विशेष : 12 महान गुरुओं के गुरु कौन थे,ये जानिए🍁
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
🍁शास्त्रों के अनुसार संसार के प्रथम गुरु भगवान 🔱शिव को माना जाता है जिनके सप्तऋषि गण शिष्य थे। उसके बाद गुरुओं की परंपरा में भगवान दत्तात्रेय का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। शिवपुत्र कार्तिकेय को दत्तात्रेय ने अनेक विद्याएं दी थीं। भक्त प्रह्लाद को अनासक्ति-योग का उपदेश देकर उन्हें श्रेष्ठ राजा बनाने का श्रेय दत्तात्रेय को ही जाता है। इस तरह उनके कई हजारों शिष्य थे। 
🍁 12 महान गुरुओं के गुरुओं के नाम।🍁
1.🍁 देवताओं के गुरु : सभी देवताओं के गुरु का नाम बृहस्पति हैं। बृहस्पति से पूर्व अंगिरा ऋषि देवताओं के गुरु थे। हर देवता किसी न किसी का गुरु रहा है। 🌸

2. 🍁असुरों के गुरु : सभी असुरों के गुरु का नाम शुक्राचार्य हैं। शुक्राचार्य से पूर्व महर्षि भृगु असुरों के गुरु थे। कई महान असुर हुए हैं जो किसी न किसी के गुरु रहे हैं।🌸

3. 🍁भगवान परशुराम के गुरु : भगवान परशुराम के गुरु स्वयं भगवान शिव और भगवान दत्तात्रेय थे।🌸
4. 🍁भगवान राम के गुरु : भगवान राम के गुरु ऋषि वशिष्ठ और विश्वामित्र थे।🌸

5. 🍁भगवान श्रीकृष्‍ण के गुरु: भगवान श्रीकृष्‍ण के गुरु थे गर्ग मुनि, सांदीपनि और वेद व्यास ऋषि।🌸

6. 🍁एकलव्य, कौरव और पांडवों के गुरु : एकलव्य, कौरव और पांडवों के गुरु द्रोण थे।🌸

7. 🍁भगवान बुद्ध के गुरु : गुरु विश्वामित्र, अलारा, कलम, उद्दाका रामापुत्त आदि बुद्ध के गुरु थे।🌸

8. 🍁आचार्य चाणक्य के गुरु : चाणक्य के गुरु उनके पिता चणक थे। महान सम्राट चंद्रगुप्त के गुरु आचार्य चाणक्य थे।🌸

9. 🍁आदिशंकराचार्य और लाहड़ी महाशय के गुरु : ऐसा कहा जाता है कि महावतार बाबा ने आदिशंकराचार्य को क्रिया योग की शिक्षा दी थी और बाद में उन्होंने संत कबीर को भी दीक्षा दी थी। इसके बाद प्रसिद्ध संत लाहिड़ी महाशय को उनका शिष्य बताया जाता है। इसका जिक्र लाहिड़ी महाशय के शिष्य स्वामी युत्तेश्वर गिरि के शिष्य परमहंस योगानंद ने अपनी किताब 'ऑटोबायोग्राफी ऑफ योगी' (योगी की आत्मकथा, 1946) में किया है। हालांकि ज्ञात रूप से आदि शंकराचार्य के गुरु आचार्य गोविन्द भगवत्पाद थे।🌸

10. 🍁गुरु गोरखनाथ के गुरु : नवनाथों के महान गुरु गोरखनाथ के गुरु  मत्स्येन्द्रनाथ (मछंदरनाथ) थे‍ जिन्हें 84 सिद्धों का गुरु माना जाता है।🌸

12.🍁 रामकृष्ण परमहंस के गुरु : स्वामी विवेकानंद के गुरु महान संत रामकृष्‍ण परमहंस के गुरु महंत नागा बाबा तोतापुरी जी महाराज थे। तोतापुरी बाबा के कारण ही उन्हें सिद्धि और समाधी प्राप्त हुई थी।🌸
🙏🏻प्रथम गुरु वंदनम,🙏🏻
🍁शुभ प्रभात वंदना 🍁

गुरु पूर्णिमा पर सभी गुरूओं को प्रणाम करता हूँ

-गुरु पूर्णिमा पर * सभी गुरूओं को प्रणाम करता हूँ 

*कुछ लोग मुझसे ज्ञान में श्रेष्ठ है..*
*कुछ लोग मुझसे संस्कार में श्रेष्ठ है..*
*कुछ लोग मुझसे बल में श्रेष्ठ है..*
*कुछ लोग मुझसे धन में श्रेष्ठ है..*
*कुछ लोग मुझसे सेवा कार्यो में श्रेष्ठ है..*
*कुछ लोग मुझसे भोलेपन में श्रेष्ठ है..*
*इसका मतलब प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी रूप में मुझसे श्रेष्ठ अवश्य है। अतः मैं सभी श्रेष्ठ व्यक्तिओ को हृदय की गहराइयों से प्रणाम करतI हूं*.... 🌹🌹💐💐🙏🙏

Thursday, 2 July 2020

स्त्री की चाहत क्या है। Husband Wife Jokes

*स्त्री की चाहत क्या है।* 

एक विद्वान को फांसी लगने वाली थी।

राजा ने कहा, आपकी जान बख्श दुंगा यदि सही उत्तर बता देगा तो

*प्रशन : आखिर स्त्री चाहती क्या है ??*

विद्वान ने कहा, मोहलत मिले तो पता कर के बता सकता हूँ।

राजा ने एक साल की मोहलत दे दी और साथ में बताया कि अगर उतर नही मिला तो फांसी पर चढा दिये जाओगे,

विद्वान बहुत घूमा बहुत लोगों से मिला पर कहीं से भी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला।

आखिर में किसी ने कहा दूर एक जंगल में एक भूतनी  रहती है वही बता सकती है।

भूतनी ने कहा कि मै इस शर्त पर बताउंगी  यदि तुम मुझसे शादी करो।

उसने सोचा, जान बचाने के लिए शादी की सहमति देदी।

शादी होने के बाद भूतनी ने कहा, चूंकि तुमने मेरी बात मान ली है, तो मैंने तुम्हें खुश करने के लिए फैसला किया है कि 12 घन्टे मै भूतनी और 12 घन्टे खूबसूरत परी बनके रहूंगी,
अब तुम ये बताओ कि दिन में भूतनी रहूँ या रात को?
उसने सोचा यदि वह दिन में भूतनी हुई तो दिन नहीं कटेगा, रात में हुई तो रात नहीं कटेगी।

अंत में उस विद्वान कैदी ने कहा, जब तुम्हारा दिल  करे परी बन जाना, जब दिल करे भूतनी बनना।

ये बात सुनकर भूतनी ने प्रसन्न हो के कहा, चूंकि तुमने मुझे अपनी मर्ज़ी की  करने की छूट देदी है, तो मै हमेशा ही परी बन के रहा करूँगी।

यही तुम्हारे प्रश्न का उत्तर है।

*स्त्री अपनी मर्जी का करना चाहती है।* 

*यदि स्त्री को अपनी मर्ज़ी का करने देंगे तो*,

*वो परी बनी रहेगी वरना भूतनी*
😃😃☹️☹️

फैसला आप का ,
ख़ुशी आपकी

सभी विवाहित पुरुषों को समर्पित। 😉😀😃🙏🙏🙏🤐🤐🤐🤐🤐